Latest News

पानीपत में कोरोना संक्रमण से मरे 125 लावारिस लोगों की अस्थियां जन सेवा दल द्वारा हरिद्वार गंगा में विसर्जित को


पानीपत की एक सामाजिक "संस्था जन सेवा दल" द्वारा अपने पूरे जिले से 125 कोरोनावायरस से मरने वाले लावारिस अस्थियों को इकट्ठा कर हरिद्वार गंगा में विसर्जित किया|

रिपोर्ट  - à¤°à¤¾à¤®à¥‡à¤¶à¥à¤µà¤° गौड़

हरिद्वार जहां कोरोनावायरस से पूरा विश्व लड़ रहा है वही सेवा के लिए लोगों के हाथ बढ़ रहे हैं इस संक्रमण के दौर में बहुत कम लोग हैं जो सेवा के लिए आगे आ रहे हैं| पानीपत की एक सामाजिक "संस्था जन सेवा दल" द्वारा अपने पूरे जिले से 125 कोरोनावायरस से मरने वाले लावारिस अस्थियों को इकट्ठा कर हरिद्वार गंगा में विसर्जित किया| आज हरिद्वार रोड़ी बेलवाला स्नान घाट पर पानीपत जन सेवा दल द्वारा जगन्नाथ धाम के महंत अरुण दास महाराज की मौजूदगी में कोरोना संक्रमण से मरने वाले 125 लोगों की लावारिस अस्थियों को वैदिक मंत्रों से पूजा एवं हवन कर गंगा में विसर्जित किया| इस अवसर पर पानीपत जन सेवा दल के प्रधान श्री कृष्ण ने बताया कि हमारी संस्था 40 वर्षों से लगातार गरीब असहाय लोगों की सेवा कर रही है| हमारे जन सेवा दल द्वारा पानीपत में 300 बेड के सरकारी अस्पताल में मरीजों व तिमारदारों को खाना, नाश्ता, दूध, फल उपलब्ध कराती है एवं शहर में 7 एंबुलेंस जो निशुल्क मरीजों की सेवा कर रही हैं उन्होंने यह भी बताया कि जिन मरीजों के पास दवाई के लिए पैसे नहीं होते उनके लिए दवाइयां भी उपलब्ध कराती हैं एवं 450 विधवा महिलाओं को राशन व उनकी बेटियों के विवाह में मदद करती हैं महंत अरुण दास महाराज ने जन सेवा दल की सराहना करते हुए कहा कि कोरोना मैं इसी तरह सामाजिक संस्थाओं को जरूरतमंदों के लिए आगे आना चाहिए हमें मिलकर कोविड-19 को हराना है इसलिए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का सही तरीके से पालन भी करना होगा इस सेवा कार्य में भाग लेने वाले चिमन लाल गुलाटी कमल गुलाटी अशोक मिगलानी श्यामलाल मोहित सोनी आशु पाठक शिवा शर्मा जगदीश पांडे आदि मौजूद रहे|

Related Post