Latest News

कोतवाली मंगलौर पुलिस द्वारा हत्या का आरोपी गिरफ्तार


रात्रि को ग्राम मन्नाखेड़ी में अपने गौशाला में सो रहे किरताप सिंह पुत्र मंगतराम उम्र 55 वर्ष की अज्ञात व्यक्तियो द्वारा धारधार हथियार से जघन्य हत्या कर दी थी।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

दिनांक 19.11.19 की रात्रि को ग्राम मन्नाखेड़ी में अपने गौशाला में सो रहे किरताप सिंह पुत्र मंगतराम उम्र 55 वर्ष की अज्ञात व्यक्तियो द्वारा धारधार हथियार से जघन्य हत्या कर दी थी। जिस पर मृतक के पुत्र मांगेराम की तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 656/19 धारा 302 भादवि का मुकदमा पंजीकृत किया गया । जघन्य हत्याकाण्ड पर क्षेत्रीय जनता में काफी भय व रोष व्याप्त था । हत्याखण्ड के खुलासे व अभियुक्त की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हेतू श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व पुलिस क्षेत्राधिकारी मंगलौर महोदय के निर्देशन में कोतवाली मंगलौर पुलिस व एसओजी टीम का गठन किया गया । विवेचना के दौरान गहराई से घटनास्थल के निरीक्षण किया गया तो खून की बूंद एक विशेष घर की तरफ को जाती हुई दिखी । शंका व मुखबिर की सूचना के आधार पर दिनांक 21.11.19 को मृतक के सगे भाई भरत सिंह उर्फ भरतू पुत्र मंगतराम उम्र 43 वर्ष निवासी ग्राम मन्नाखेड़ी थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार को गिरफ्तार किया गया । पूछताछ पर अभियुक्त भरत सिंह उर्फ भरतू ने बताया कि उसके भाई किरताप के साथ जमीनी विवाद था तथा उसे व उसके परिवार को मृतक आये दिन गाली गलौच करते रहता था । हत्या से एक दिन पूर्व भी मृतक किरताप सिंह उसे तथा उसकी पत्नी के साथ गन्दी दृगन्दी गालियां दे रहा था । पुनः घटना की सांय 8 बजे जब वह शेरपुर खेलमो मे साप्ताहिक पीठ से सब्जी बेचकर वापस घर आया तो पुनः किरताप सिंह गाली गलौच करने लगा । इस पर अभियुक्त ने शराब पी और गुस्से में आकर रात्रि बजे जब सारे लोग सो गये बलकटी( गन्ना काटने वाला हथियार) लेकर गौशाला में गया और ताबड़तोड़ हमले से भाई किरताप की हत्या कर दी । गिरफ्तारी के उपरान्त अभियुक्त की निशानदेही से आलाकत्ल हथियार बलकटी (गन्ना काटने वाला हथियार) खून से सने कपड़े आदि बरामद कर माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है ।

Related Post