Latest News

तीर्थ नगरी में गैस की कालाबाजारी जोरों पर" सत्ताधारी पार्टी के विधायक की गैस एजेंसी पर नजर डालने से भी कतराते हैं अधिकारी वर्षों से चल रहा है कालाबाज़ारी का खेल"


कोरोना महामारी से आई आर्थिक तंगी से आम जनता परेशान है इसके विपरीत कालाबाजारी करने वाले सता के नशे में बेख़ौफ़ होकर अपने काले कारनामों को अंजाम दे रहे हैं इस बात की शिकायत होने पर भी जिम्मेदार अधिकारी कालाबाजारी पर रोक लगाने में इसलिए नाकाम साबित हो रहे हैं क्योंकि कालाबाजारी करने बालों को सत्ताधारी पार्टी के प्रभावशाली नेताओं का संरक्षण प्राप्त है।

रिपोर्ट  - à¤…जय शर्मा

हरिद्वार(अजय शर्मा) कोरोना महामारी से आई आर्थिक तंगी से आम जनता परेशान है इसके विपरीत कालाबाजारी करने वाले सता के नशे में बेख़ौफ़ होकर अपने काले कारनामों को अंजाम दे रहे हैं इस बात की शिकायत होने पर भी जिम्मेदार अधिकारी कालाबाजारी पर रोक लगाने में इसलिए नाकाम साबित हो रहे हैं क्योंकि कालाबाजारी करने बालों को सत्ताधारी पार्टी के प्रभावशाली नेताओं का संरक्षण प्राप्त है। कोरोनाकाल में खाद्य पदार्थों औऱ गैस की कालाबाजारी का धंधा काफी फलफूल रहा है आप नागरिक अपने घर का चूल्हा जलाने के लिए भी मोहताज है संतबाहुल्य क्षेत्र भूपतवाला और ग्राम हरिपुरकलां में काला बाजारी जोरों पर है खाद्य पदार्थों की कोई किम्मत निर्धारित नहीं है कालाबाजारी करने बाले मनमानी कीमत बसूल रहे हैं और गैस की कालाबाजारी करने बाले दिन दहाड़े अपने मंसूबों को अंजाम दे रहे हैं घरेलू गैस सिलेंडरों की जमकर रिफलिंग हो रही है होम डिलीवरी के नाम पर जो सिलेंडर दिए जा रहे हैं उनमें 4 से 8 किलों तक गैस कम दी जा रही है सिलेंडरों में गैस निकालकर पानी डालने की शिकायतें आये दिन मिलती है जब इस बात का विरोध उपभोक्ताओं द्वारा किया जाता है तो गैस एजेंसी के कर्मियों के द्वारा कहा जाता है कि एजेंसी में जाकर सिलेंडर लाओ हम तो ऐसा ही करेंगे क्योंकि महंगाई बढ़ रही है।

Related Post