Latest News

जनपद चमोली में कोरोना संक्रमण की स्थिति में काफी सुधार


पिछले चैबीस घंटों में 5 व्यक्ति में ही करोना संक्रमण की पुष्टि हुई। जबकि सक्रिय मामले घटकर 119 रह गए। जिले में कुल 12037 लोग कोरोना से संक्रमित हुए।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

जनपद चमोली में कोरोना संक्रमण की स्थिति में काफी सुधार हुआ है और रोजाना कम संख्या में नए मामले सामने आ रहे है। पिछले चैबीस घंटों में 5 व्यक्ति में ही करोना संक्रमण की पुष्टि हुई। जबकि सक्रिय मामले घटकर 119 रह गए। जिले में कुल 12037 लोग कोरोना से संक्रमित हुए। जिसमें से 99.01 प्रतिशत लोग ठीक हो गए है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए टेस्टिंग भी लगातार जारी है। पिछले चैबीस घंटो में जिले से 1045 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। कोविड संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन सभी जरूरी कदम उठा रहा है। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के निर्देशानुसार होम आइसोलेशन में रखे मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण के साथ चिकित्सा परामर्श दिया जा रहा है। कोविड से सुरक्षा के दृष्टिगत चारधाम यात्रा मार्ग पर यात्रा से जुड़े लोगों का विशेष अभियान के तहत वैक्सीनेशन कार्य तेजी से चल रहा है। चारधाम यात्रा मार्ग पर अभी तक 2206 विभिन्न व्यवसायियों सहित 367 वाहन चालकों का टीकारण किया जा चुका है। वही पाण्डुकेश्वर एवं बद्रीनाथ में मंदिर समिति के कार्मिको एवं स्थानीय लोगों को मिलाकर 1674 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। कोरोना संक्रमण को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए जिले में 18 प्लस के लोगों का वैक्सीनेशन भी लगातार जारी है। 45 प्लस में भी 98.1 प्रतिशत लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है। जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को भीडभाड से बचने, शारीरिक दूरी रखने व मास्क पहनने तथा कोविड सर्तकता नियमों का पूरी तरह से पालन करने के लिए नियमित रूप से जागरूक किया जा रहा है। स्वास्थ्य टीमें गांव गांव जाकर भी कोरोना जांच करने में जुटी है। अभी तक स्वास्थ्य टीमों द्वारा 571 गांवों में जाकर 26720 लोगों की सैंपल जांच किए गए। गौचर बैरियर पर अब तक 4174, गैरसैंण बैरियर पर 2377 तथा ग्वालदम बैरियर पर 145 लोगों का रैपिड एंन्टीजन टेस्ट किया गया। कोविड अस्पताल में अब 5 मरीज भर्ती है। जबकि 114 मरीजों का होम आइसोलेशन में उपचार चल रहा है।

Related Post