Latest News

"ये कैसा अभियान-कोरोना काल मे नेता मस्त" आम नागरिक पस्त"


"ये कैसा अभियान-कोरोना काल मे नेता मस्त" आम नागरिक पस्त" टीकाकरण के दौरान भारी मात्रा में डोज खराब हो रही हैं लेकिन स्वास्थ्य कर्मी नेताओं के दबाब में आम जनता को दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर कर रहे हैं।

रिपोर्ट  - à¤…जय शर्मा

हरिद्वार(अजय शर्मा) एक तरफ जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की और से युद्ध स्तर पर वेक्सिनेशन कराने का दावा किया जा रहा है वहीं दूसरी और स्थानीय नेताओं व कुछ स्वास्थ्य कर्मियों की मिलीभगत से इस अभियान को पलीता लगाने का प्रयास लगातार जारी है नेताओं व स्वास्थ्य कर्मियों की भारी लापरवाही से वैक्सीन की हजारों डोज बर्बाद हो रही हैं तो आम जनता टीकाकरण के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। उल्लेखनीय है कि हरिद्वार में इन दिनों कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका को दृष्टिगत रखते हुए 18 से 45 आयुवर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण का अभियान चल रहा है इस अभियान में युवावर्ग के साथ अन्य लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाह रहे हैं लेकिन पर्याप्त डोज नहीं होने व नेताओं की दखल के बाद ज़्यादातर लोग तपती धूप में लंबी कतारों में खड़े होने के बाद निराश होकर अपने घरों में आ रहे हैं और बार-बार जाने पर भी यही सिथति देखने को मिल रही है। देखने मे आ रहा है कि पिछले कुछ दिनों से सन्त बाहुल्य क्षेत्र भूपतवाला के कुछ आश्रमों में टीकाकरण हो रहा है ये भी देखने मे आ रहा है कि कुछ स्वास्थ्य कर्मी इस दौरान नेताओं के दबाब में भारी मात्रा में डोज को बर्बाद कर रहें हैं नेता जगह-जगह अपनी नेतागिरी चमकाते देखे जा सकते है टीकाकरण में लगी टीमें नेताओं के इशारे पर कार्य कर रहीं हैं। इस तरह की धटना आज भूपतवाला सप्तऋषि पुलिस चौकी के पास सिथत "आश्रम गो कर्ण धाम" में देखने को मिली प्रातः 10 बजे इस आश्रम की भोजनशाला के बाहर महिलाओ व पुरुषों के साथ युवाओं की लंबी कतारें लगी थी लेकिन कुछ नेता जो खुद को सत्ताधारी पार्टी का बता रहे थे स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बैठकर मनमाने तरीके से अपने चहेतों को टीकाकरण करबा रहे थे लोग कतारों में थे और नेताजी के पास आने वालों को प्राथमिकता दी जा रही थी ये खेल करीब 2 घन्टे चलता रहा इसके बाद जब लोगों ने इस तरह के व्यवहार को विरोध शुरू किया तो नेताजी ने लंबी कतारों में लगे लोगों को हाँकते हुए वहाँ से बाहर निकलने को कहा नेता जी कह रहे थे कि सब बाहर चले जाओ क्योंकि 200 लोगों का टीकाकरण हो चुका है और अब सिर्फ 50 लोग ही टीकाकरण करा सकेंगे जनता क्या करती सता की धोंस से लाचार जनता बाहर और फिर नेताजी का खेल पुनः शुरू हो गया नेताजी ने फिर आश्रम के दूसरे स्थान पर कतारें लगा दी और अपने फोन पर अपने वोट बैंक को मजबूत करने में व्यस्त हो गए फिर अपने मनमाने तरीके से 50 डोज अपने लोगों को स्वास्थ्य कर्मियों से लगवा दी और कहने लगे अब सब अपने घर जाओ अगली बार जब कैम्प लगेगा मुझसे संपर्क करके आना इस दौरान सैंकड़ों की तादात में लोग मायूस होकर अपने घरों में लौट आये यहाँ स्वास्थ्यकर्मियों का रवैया निराशजनक देखने को मिला जिसकी शिकायत सीएमओ डॉक्टर एस.के झा से करने पर भी सिथति में कोई सुधार नहीं हुआ इससे स्पष्ट है कि अधिकारी आम जनता को दरकिनार कर नेताओं के दबाब में कार्य कर रहे हैं।

Related Post