Latest News

18 से 44 आयु वर्ग के लाभार्थियों मे कोविड-19 वैक्सीन लगवाने की विशेष उत्सुकता देखी जा रही है।


जिलाधिकारी सी रविशंकर के निर्देशन, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एस0के0झा0 के मुख्य संयोजन एवं वैक्सीनेशन सेन्टर के नोडल अधिकारी/ रेडक्रॉस सचिव डा0 नरेश चौधरी के संयोजन में जनपद हरिद्वार में कोविड-19 वैक्सीन 18 से 44 आयु वर्ग के लाभार्थियों को वैक्सीन लगाने का विशेष अभियान जोर शोर से चल रहा है ।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार ऋषिकुल में कोविड -19 वैक्सीनेशन सेन्टरस पर 18 से 44 आयु वर्ग के लाभार्थियों मे कोविड-19 वैक्सीन लगवाने की विशेष उत्सुकता देखी जा रही है। जिलाधिकारी सी रविशंकर के निर्देशन, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एस0के0झा0 के मुख्य संयोजन एवं वैक्सीनेशन सेन्टर के नोडल अधिकारी/ रेडक्रॉस सचिव डा0 नरेश चौधरी के संयोजन में जनपद हरिद्वार में कोविड-19 वैक्सीन 18 से 44 आयु वर्ग के लाभार्थियों को वैक्सीन लगाने का विशेष अभियान जोर शोर से चल रहा है । ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में कोविड-19 वैक्सीन सेंटर पर 18 से 44 आयु वर्ग के लाभार्थियों को वैक्सीन की प्रथम एवं द्वितीय डोस लगवा कर कोविड-19 महामारी से सुरक्षित किया जा रहा है और सभी लाभार्थी वैक्सीनेशन सेंटर पर उत्कृष्ट व्यवस्था के लिये रेडक्रॉस सचिव डा0 नरेश चौधरी की विशेष सराहना करते हुए जन समाज को जागरूक कर रहे हैं कि कोविड-19 की तृतीय लहर को मद्देनजर रखते हुए शीघ्र अति शीघ्र कोविड-19 वैक्सीन जरूर लगवाएं। ऋषिकुल सेंटर पर 18 से 44 आयु वर्ग के लाभार्थियों को सेंटर पर ही बिना लाइन पर लगे हुए, पंजीकरण एवं प्रमाणित करने के उपरान्त कोविड-19 वैक्सीन की प्रथम डोस लगाई जा रही है, जिससे उक्त आयु वर्ग के लाभार्थियों में ऋषिकुल वैक्सीन सेंटर पर वैक्सीन लगवाने के लिये विशेष उत्सुकता दिख रही है। विगत दिवस ऋषिकुल वैक्सीन सेन्टर पर लाभार्थियों की संख्या हजारों में थी, वैक्सीन डोज सीमित होने के कारण 474 लाभार्थियों को ही वैक्सीन डोज लगवाई जा सकी, वैक्सीन डोज से वंचित लाभार्थियों को रेड क्रॉस स्वयंसेवकों द्वारा समझाया बुझाया गया कि वैक्सीन सीमित ही है जिससे सभी लाभार्थियों को वैक्सीन नहीं लग पायी वैक्सीन आने के उपरान्त सभी लाभाार्थियों को सर्वोच्च प्राथमिकता से वैक्सीन डोज लगवाई जायेगी। उसके बाद मायूस होकर वैक्सीन से वंचित लाभार्थी कुछ समयोपरान्त वैक्सीन आने की उम्मीद को संजोये हुए वापस अपने घरों को लौट गये। ऋषिकुल वैक्सीन सेंटर पर डा0 नरेश चौधरी एवं रेड क्रॉस स्वयंसेवकों द्वारा लाभार्थियों को वैक्सीन की डोस लगवाकर समाज में एक ऐसा संदेश दिया जा रहा है कि कोविड-19 वैक्सीन लगाने की व्यवस्था जो भारत सरकार, राज्य सरकार, जिला प्रशासन द्वारा की गयी है उसी का पालन करते हुए अपनी बारी आने पर कोविड-19 वैक्सीन सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर लगवानी चाहिए।

Related Post