Latest News

रुद्रप्रयाग में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत जिला कार्यदल समिति की बैठक आयोजित की गई।


मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत जिला कार्यदल समिति की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत कुल 25 आवेदन प्राप्त हुए।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 30 जून, 2021, मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत जिला कार्यदल समिति की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत कुल 25 आवेदन प्राप्त हुए। जबकि विभिन्न क्षेत्रों हेतु कुल 11 प्रवासियों तथा 08 अप्रवासियों के आवेदन स्वीकृत किए गए। जिला उद्योग केंद्र भटवाड़ी सैण में आयोजित जिला कार्यदल समिति की बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत विनिर्माण, सेवा, कृषि, मत्स्य, पशुपालन, व्यवसाय आदि क्षेत्रों हेतु ऋण वितरित किया जाता है। जिनमें सेवा, पशुपालन व व्यवसाय क्षेत्र हेतु कुल 95.70 लाख रुपए के सापेक्ष 41.91 लाख रुपए प्रवासियों तथा 23.00 लाख रुपए अप्रवासियों हेतु कुल धनराशि 64.91 लाख रूपए स्वीकृत कर विभिन्न बैकों के लिए प्रेषित किये गये। बताया कि उक्त विभिन्न क्षेत्रों के लिए कुल 25 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिनमें 11 प्रवासी तथा 08 अप्रवासियों के आवेदन हैं। जबकि छह आवेदक अनुपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत व्यवसाय करने हेतु 25 प्रतिशत उपादान दिया जाता है। बैठक में महाप्रबन्धक उद्योग एच.सी.हटवाल, अग्रणी बैक अधिकारी शैलेन्द्र शर्मा, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डाॅ. रमेश नितवाल, उत्तराखण्ड ग्रामीण बैक से चन्द्रप्रताप सिंह, राजकीय पालीटैक्निक प्रवक्ता सुदर्शन सिंह उपस्थित थे।

Related Post