Latest News

पन्ना लाल भल्ला इंटर कॉलेज हरिद्वार में गौरा देवी पर्यावरण जन जागरण यात्रा के तहत वृहद वृक्षारोपण


इस क्रम में आज पन्ना लाल भल्ला इंटर कॉलेज हरिद्वार में गौरा देवी पर्यावरण जन जागरण यात्रा के तहत माननीय शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे जी द्वारा शुरू की गई यात्रा के उपलक्ष में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम हरिद्वार जिले के विभिन्न विद्यालयों में आयोजित किया गया|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

उत्तराखंड में हरेला पर्व पखवाड़ा १ जुलाई 2021 से १५ जुलाई 2021 तक मनाया जा रहा है। इस क्रम में आज पन्ना लाल भल्ला इंटर कॉलेज हरिद्वार में गौरा देवी पर्यावरण जन जागरण यात्रा के तहत माननीय शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे जी द्वारा शुरू की गई यात्रा के उपलक्ष में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम हरिद्वार जिले के विभिन्न विद्यालयों में आयोजित किया गया, जिसमें कि आज भल्ला कॉलेज में भी हरेला पर्व मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ आनन्द भारद्वाज एवं विद्यालय प्रबन्धक/मुख्य नगर आयुक्त जय भारत सिंह जी के संयुक्त दिशानिर्देश में मनाया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य कैप्टन ओ पी गौनियाल शिक्षकों/शिक्षिकाओं ,समस्त स्टाफ तथा विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स के द्वारा हरेला पर्व के तहत वृक्षारोपण किया जिसमें फलदार पेड़ों में जामुन,आम व आंवले तथा छायादार वृक्षों में नीम तथा अशोक आदि के पेड़ लगाए गए। प्रधानाचार्य ने कहा कि आज कोशिश जैसी घातक बीमारी से लड़ने के लिए, पर्यावरण को बचाने के लिए, आक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए वृक्षारोपण अति आवश्यक है। उन्होंने समाज में वृक्षारोपण कराने के लिए सभी की भागीदारी को बढ़ावा देने हेतु जन- जागरण पर विशेष जोर देने की आवश्यकता बताया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मे० विनीता कुर्ल, श्रीअनिल कुमार शर्मा, त्रिलोक चंद, मेघराज सिंह, प्रभाकर सिंह, श्रीमती दीप्ति नौटियाल,मुक्ता शर्मा, श्रीमती सुषमा जगवाण, श्रीमती इतु भट्टाचार्य, श्रीमती अंजली साराभाई, महेश चंद, विकास भारद्वाज, दीपक उप्रेती, कमल सिंह, आनन्द, बालमुकुंद पोखरियाल, उमाकांत शर्मा,b सचिन, जयन्ती तथा ३१ वीं उत्तराखंड वाहिनी एन सी सी हरिद्वार के सूबेदार मेजर थापा जी व अन्य फौजी स्टाफ तथा कैडेट्स की विशेष भूमिका रही।

Related Post