Latest News

संत समाज ने दी ब्रह्मलीन स्वामी श्यामसुंदरदास शास्त्री महाराज को श्रद्धांजलि


युगपुरूष थे ब्रह्मलीन स्वामी श्यामसुंदरदास शास्त्री महाराज-म.म.स्वामी रामेश्वरानंद सरस्वती

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार, 8 अगस्त। ब्रह्मलीन महामण्डलेश्वर डा.श्यामसुंदरदास शास्त्री महाराज की दूसरी पुण्यतिथी पर संत समाज ने उनका भावपूर्ण स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। श्री गरीबदासीय साधु सेवाश्रम में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह को संबोधित करते हुए महामण्डलेश्वर स्वामी रामेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि संत महापुरूषों को जीवन सदैव मानव कल्याण के लिए समर्पित होता है। युगपुरूष ब्रह्मलीन महामण्डलेश्वर डा.श्यामसुंदरदास शास्त्री महाराज संत समाज के प्रेरणास्रोत थे। जिन्होंने सदैव युवा संतों को संस्कारवान बनाकर भारतीय संस्कृति व सनातन धर्म के संरक्षण संवर्द्धन के लिए प्रेरित किया। राष्ट्र निर्माण में उनका अतुलनीय योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा। सनातन धर्म व भारतीय संस्कृति के प्रचार प्रसार के लिए पूरा जीवन समर्पित करने वाले ब्रह्मलीन डा.श्यामसुंदरदास शास्त्री महाराज के शिष्य स्वामी रविदेव शास्त्री, स्वामी हरिहरानंद व स्वामी दिनेश दास अपने गुरू के अधूरे कार्यो को पूरा करते हुए संत समाज व मानव सेवा में योगदान कर रहे हैं। बाबा हठयोगी ने कहा कि भक्तों को ज्ञान की प्रेरणा देकर उनके कल्याण का मार्ग प्रशस्त करने वाले ब्रह्मलीन डा.श्यामसुंदरदास शास्त्री महाराज एक महान संत थे। सभी को उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए मानव कल्याण व राष्ट्र सेवा में योगदान देना चाहिए। स्वामी रविदेव शास्त्री व स्वामी हरिहरानंद ने कार्यक्रम में पधारे संतजनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि निर्मल जल के समान जीवन जीने वाले पूज्य गुरूदेव ब्रह्मलीन डा.श्यामसुंदरदास शास्त्री महाराज त्याग और तपस्या की साक्षात प्रतिमूर्ति थे। गुरूदेव से प्राप्त शिक्षाओं व ज्ञान का अनुसरण करते हुए उनके द्वारा स्थापित सेवा प्रकल्पों और आश्रम की सेवा परंपरांओं को आगे बढ़ाया जा रहा है। स्वामी ऋषिश्वरानंद महाराज ने कहा कि ब्रह्मलीन डा.श्यामसुंदरदास शास्त्री महाराज एक विलक्षण व विद्वान सत थे। जीवन के अंतिम क्षणों तक मानव सेवा व राष्ट्र कल्याण में योगदान देते रहे ब्रह्मलीन डा.श्यामसुंदर दास शास्त्री महाराज के आदर्शो पर चलते हुए गरीब निसहाय वर्गो की सेवा में योगदान ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम में पधारे सभी संतजनों को समाजसेवी संजय वर्मा एवं महंत दिनेश दास महाराज ने फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया और आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर पंडित पदम प्रकाश सुवेदी, महामण्डलेश्वर स्वामी कपिल मुनि, स्वामी आनन्द गिरी, महंत शिवानंद, महंत सूरजदास, महंत सुतीक्ष्ण मुनि, स्वामी रामजी, श्रीमहंत विष्णुदास, महंत प्रहलाद दास, महंत जयेंद्र मुनि, म.म.स्वामी प्रबोधानंद गिरी, ठाकुर मानसिंह, महंत जसविंदर सिंह, महंत शंभूदास, महंत बिहारी शरण, महंत अंकित शरण, महंत रघुवीर दास आदि सहित बड़ी संख्या में संत महंत उपस्थित रहे।

Related Post