Latest News

पौड़ी में द्वितीय चरण में बनाये जाने वाले स्पोर्ट्स हॉस्टल, इंडोर मल्टीपरपज स्टेडियम निरीक्षण किया।


जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने आज रांसी स्टेडियम पौड़ी में द्वितीय चरण में बनाये जाने वाले स्पोर्ट्स हॉस्टल, इंडोर मल्टीपरपज स्टेडियम, वॉलीबॉल कोट तथा सिंथेटिक एथलेटिक ट्रेक के लिए चयनित स्थान तथा इंडोर स्टेडियम में बनाये जा रहे सिंथेटिक टेनिस कोट का स्थलीय निरीक्षण किया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी दिनांक 16 अगस्त, 2021, जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने आज रांसी स्टेडियम पौड़ी में द्वितीय चरण में बनाये जाने वाले स्पोर्ट्स हॉस्टल, इंडोर मल्टीपरपज स्टेडियम, वॉलीबॉल कोट तथा सिंथेटिक एथलेटिक ट्रेक के लिए चयनित स्थान तथा इंडोर स्टेडियम में बनाये जा रहे सिंथेटिक टेनिस कोट का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि रांसी स्टेडियम में होने वाले कार्यों की टेंडरिंग प्रक्रिया पूर्ण कर द्वितीय चरण का कार्य जल्द प्रारंभ करें। इसके साथ ही इंडोर स्टेडियम में किये जा रहे कार्यों को तय तिथि तक पूर्ण करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन लॉन टेनिस कोट की लम्बाई और चौड़ाई को फीता लगाकर नपवाया जो कि मानकों के अनुरूप सही पाया गया। जिलाधिकारी डॉ. जोगदण्डे ने आज रांसी स्टेडियम व इंडोर स्टेडियम का निरीक्षण किया। उन्होंने रांसी स्टेडियम में बनाये जाने वाले प्रस्तावित स्पोर्ट्स हॉस्टल, मेस/कैंटीन, जिम, वॉलीबॉल कोट, सिंथेटिक एथलेटिक ट्रेक की जानकारी ली। साथ ही हॉस्टल में वाहन पार्किंग तथा हॉस्टल में आने के लिए सड़क को स्टेडियम की दीवार के पीछे से सड़क तक जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हॉस्टल में आने वाले खिलाड़ियों को स्टेडियम के मुख्य द्वार से न आना पड़े और वे सीधे चेन्जिंग रूम आ सकें, इसके लिए भी उचित व्यवस्था कर ली जाये। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि स्टेडियम में वाटर ड्रेनेज सिस्टम की भी जांच कर ली जाये। उन्होंने ओलंपिक खेलों में भारत के अच्छे प्रदर्शन के बाद युवाओं के रुझान को देखते हुए ट्रैक एंड फील्ड खेलों के लिए भी ट्रैक बनाने के निर्देश दिये।

Related Post