Latest News

शहीद उधम सिंह जी को भावभीनी श्रद्धांजलि|


जब 1928 में भगत सिंह को कहा था कुछ शब्द जो निम्न है,मुझे भी मौका दीजिए,मेरी जिंदगी देश के लिए काम आए,खाश मेरी जिंदगी वतन में काम आए,खुशनसीब होते हैं

रिपोर्ट  - 

शहीद उधम सिंह जी को भावभीनी श्रद्धांजलि| जब 1928 में भगत सिंह को कहा था कुछ शब्द जो निम्न है,मुझे भी मौका दीजिए,मेरी जिंदगी देश के लिए काम आए,खाश मेरी जिंदगी वतन में काम आए,खुशनसीब होते हैं वह लोग,जिनका खून देश के काम आए,ना खौफ है मौत का ना आरजू है जन्नत की,मगर जब बच्चे करो हो अपनो का,काश मेरा भी नाम आए,भगत ने कहा,उड़ जाती है नींद यह सोचकर,देश के लिए दे देंगे कुर्बानी,अंग्रेजों के प्रति शमशीरे तानी होती है,धन्य जवानी उसी की होती है जो देश के काम आती है,आओ झुक के करे सलाम उनको,जिनके हिस्से में यह मुकाम आता है,खुशनसीब होते हैं वे लोग,जिनका खून देश के लिए काम आता है,,, चौधरी डूंगर सियाग अध्यापक बाड़मेर राजस्थान

ADVERTISEMENT

Related Post