Latest News

अनुसूचित जनजाति कल्याण समिति के तत्वधान में रक्तदान शिविर


अनुसूचित जनजाति कल्याण समिति हरिद्वार के तत्वाधान से रक्त कोष जिला अस्पताल हरिद्वार में अध्यक्ष सुरेन्द्र तोमर की अध्यक्षता व सचिव- कान्ति राम शर्मा की देखरेख में एक ब्लड़ डोनेशन कैम्प का आयोजन किया गया।

रिपोर्ट  - à¤‘ल न्यूज़ भारत

आज दिनांक 15दिसम्बर 2019दिन रविवार को अनुसूचित जनजाति कल्याण समिति हरिद्वार के तत्वाधान से रक्त कोष जिला अस्पताल हरिद्वार में अध्यक्ष सुरेन्द्र तोमर की अध्यक्षता व सचिव- कान्ति राम शर्मा की देखरेख में एक ब्लड़ डोनेशन कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें समिति के सदस्यों ने बढ- चढकर भाग लिया,समिति द्वारा इससे पूर्व भी अनेक सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहे है,तथा भविष्य में अनेक कल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित किये जांयेंगे जिनमें निर्धन व्यक्तियों को कम्बल वितरण आदि किये जांयेंगे समिति के हर विभाग में कार्यरत सदस्यों ने अपना अमूल्य समय व सहयोग दिया इस अवसर पर अध्यक्ष सुरेन्द्र तोमर ने कहा कि तीर्थ नगरी में आने वाले लोग सड़क हादसों में दर्जनों लोग घायल हो जाते हैं उन्हें ब्लड की बहुत आवश्यकता पड़ती है कई बार घायलों को ब्लड न मिल पाने के कारण मर जाते है इसलिए हमारी संस्था यह ब्लड डोनेट कैंप समय-समय पर लगाती रहती है एवं कांति राम शर्मा ने कहा कि समाज के लिए कार्य करने वाली हर संस्था से निवेदन है कि वह भी समय-समय पर ब्लड डोनेट कैंप लगाती रहें जिससे समाज की सेवा होती रहे इस अवसर पर ब्लड डोनेट करने वाले उपस्थित सदस्य सुरेन्द्र तोमर ( अध्यक्ष) राजस्व विभाग, कान्ति राम शर्मा (सचिव)भेल सुनील तोमर (उपाध्यक्ष) पुलिस विभाग, अमर सिहं रावत ( व्यवसायी), श्याम सिहं तोमर ( पोस्टल विभाग), डा. यशपाल तोमर जी(चिकित्साधिकारी- जिला अस्पताल हरिद्वार),पुलिस विभाग से सुरेन्द्र ठाकुर , उदय नेगी, स्वराज नेगी( पुलिस विभाग), विक्रम सिहं,राजवीर चौहान, अनीष तोमर, गजय तोमर, सुन्दर तोमर( राजस्व विभाग),भेल से हर्षवर्धननाथ, महेन्द्र चौहान,महावीर पंवार,18 श्री - सिकन्दर तोमर, जयपाल तोमर, दिव्यम नेगी (भेल), धीरेन्द्र तोमर, नरेश नेगी, अनिल डिमरी( स्वरोजगार) उपरोक्त सभी सदस्यों ने बढ-चढकर भाग लिया इस अवसर पर सचिव कान्तिराम शर्मा सभी का आभार व्यक्त किया।

Related Post