Latest News

पिथौरागढ़ में मतगणना के लिए लगाए गए कार्मिकों की ड्यूटी का पहला रेंडमाइजेशन


विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए लगाए गए कार्मिकों की ड्यूटी का गुरुवार को जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा.आशीष चौहान की अध्यक्षता में पहला रेंडमाइजेशन हुआ। चारों विधानसभा की मतगणना के लिए 56 टेवल लगाई जाएगी। जिसके लिए रिजर्व सहित 228 कार्मिकों की नियुक्ति की गई है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

पिथौरागढ़ 03 मार्च 2022, विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए लगाए गए कार्मिकों की ड्यूटी का गुरुवार को जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा.आशीष चौहान की अध्यक्षता में पहला रेंडमाइजेशन हुआ। चारों विधानसभा की मतगणना के लिए 56 टेवल लगाई जाएगी। जिसके लिए रिजर्व सहित 228 कार्मिकों की नियुक्ति की गई है। प्रत्येक टेवल पर एक-एक मतगणना सुपरवाइजर, मतगणना सहायक और माइक्रो आब्जर्वर की तैनाती रहेगी। जबकि ईटीपीबीएस की प्री-काउंटिग के लिए 80 कार्मिकों की भी नियुक्ति कर दी गई है। जिसमें 40 मतगणना सुपरवाइजर और इतने ही मतगणना सहायक शामिल है। मतगणना कार्मिकों की ड्यूटी के पहले रेंडमाइजेशन में किस कर्मचारी की ड्यूटी किस विधानसभा टेबल पर लगाई जाएगी, यह अभी तय नहीं है। मतगणना कार्मिक ड्यूटी के अभी दो ओर रेंडमाइजेशन किए जाएंगे। दूसरा रेंडमाइजेशन प्रेक्षक की मौजूदगी में 9 मार्च को होगा। जिसमें कार्मिकों को विधानसभा आवंटित होगी। जबकि अंतिम रेंडमाइजेशन मतगणना के दिन सुबह के समय होगा। जिसमें कार्मिकों को टेवल आवंटित की जाएगी। जिले में विधानसभा चुनाव की मतगणना एलएमएस पीजी कॉलेज पिथौरागढ़ में कराई जाएगी। मतगणना के लिए नियुक्त सभी कार्मिकों को 5 मार्च को केएनयू जीआईसी पिथौरागढ़ में प्रशिक्षण दिया जाएगा। रेन्डमाइजेशन के दौरान एडीएम/उप जिला निर्वाचन अधिकारी फिंचा राम चौहान, एसडीएम अनुराग आर्या, डीडीओ रमा गोस्वामी, डीआईओ एनआईसी गौरव कुमार आदि उपस्थित थे।

Related Post