Latest News

श्री केदारनाथ धाम यात्रा को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित कराने को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक


श्री केदारनाथ धाम यात्रा को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए संबंधित विभागों द्वारा इसके लिए की जाने वाली तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में जिलाधिकारी मनुज गोयल ने जिला कार्यालय सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी तैयारियों को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 30 मार्च, 2022, आगामी 06 मई, 2022 से शुरू हो रही श्री केदारनाथ धाम यात्रा को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए संबंधित विभागों द्वारा इसके लिए की जाने वाली तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में जिलाधिकारी मनुज गोयल ने जिला कार्यालय सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी तैयारियों को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि श्री केदारनाथ यात्रा के सफल संचालन हेतु नोडल अधिकारी एवं सहायक अधिकारी तैनात किए गए हैं। यात्रा के सफल संचालन हेतु शांति व सुरक्षा व्यवस्था सहित स्वास्थ्य, पेयजल, शौचालय, विद्युत, यातायात व साफ-सफाई आदि व्यवस्था से संबंधित अधिकारियों को अपनी व्यवस्थाएं एवं तैयारियां समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए इसके लिए सभी अधिकारी अपने से संबंधित कार्यवाही एवं व्यवस्थाओं का विस्तृत प्लान एवं एसओपी तैयार करना सुनिश्चित करें ताकि यात्रा को सुव्यवस्थित ढंग से संपादित किया जा सके। उन्होंने कहा कि केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है जिसके लिए सभी समुचित व्यवस्था ठीक ढंग से कर ली जाए ताकि यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या एवं परेशानी न होने पाए। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि केदारनाथ यात्रा मार्ग में समुचित स्वास्थ्य व्यवस्था समय से दुरस्त कर ली जाए इसके लिए तैनात किए जाने वाले डाॅक्टरों एवं कार्मिकों का रोस्टर तैयार किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि यात्रा मार्ग पर तैनात चिकित्सकों का माॅनीटरिंग सेल बनाया जाए जिसके माध्यम से समय-समय पर चिकित्सकों की माॅनीटरिंग सुनिश्चित की जाए। उन्होंने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि यात्रा मार्ग में यातायात सुचारू ढंग संचालित हो इसके लिए उचित पार्किंग व्यवस्था किए जाने के लिए पुलिस एवं जिला पंचायत के साथ समन्वय स्थापित करते हुए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए ताकि यातयात व्यवस्था दुरस्त रहे इसके लिए परिवहन प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग एवं राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिन स्थानों में सड़क मरम्मत का कार्य किया जा रहा है उन कार्यों को तत्परता एवं गुणवत्ता के साथ शीघ्रता से शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। यदि किसी कार्य में टेंडर प्रक्रिया की जानी हैं तोे उनमें तत्काल टेंडर प्रक्रिया करना सुनिश्चित करें। उन्होंने यात्रा रूट के विभिन्न चैराहों में साईन बोर्ड लगाने के भी निर्देश दिए ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत व जिला पर्यटन अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि यात्रा रूट पर तैयार किए जाने वाले अस्थायी शौचालय के लिए स्थान चिन्हित करने के लिए स्थानीय लोगों से संपर्क करते हुए इस पर जल्दी से जल्दी कार्यवाही सुनिश्चित कर ली जाए। उन्होंने यात्रियों के आवासीय व्यवस्था हेतु महाप्रबंधक गढ़वाल मंडल विकास निगम को समय से सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल-संस्थान को यात्रा मार्ग पर समुचित पानी की व्यवस्था हेतु स्टेंड पोस्ट एवं पानी की पाइप लाईन लीकेज हैं तो तत्परता से ठीक कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही यात्रा मार्ग पर वाटर कूलर लगाने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिए हैं कि यात्रा मार्ग पर पुनर्निर्माण कार्यों हेतु विद्युत की पूर्ण आपूर्ति सुनिश्चत करें तथा यात्रा मार्ग पर स्थित स्ट्रीट लाईटों का संचालन सुचारू रूप से सुनिश्चित कराएं। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि यात्रा मार्ग में संचालित होने वाले घोड़े-खच्चरों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं बीमा समय से सुनिश्चित कर लिया जाए।

Related Post