Latest News

कनखल स्थित श्री योगाभ्यास आश्रम में महाप्रभु रामलाल जी के जयंती महोत्सव पर 15 दिवसीय निशुल्क योग शिविर का आयोजन।


संत नगरी हरिद्वार के सन्यास रोड कनखल में स्थित श्री योगाभ्यास आश्रम में रामनवमी के शुभ अवसर पर योगेश्वर श्री 1108 महाप्रभु रामलाल जी का जन्मोत्सव आगामी 8 से 10 अप्रैल तक बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर श्री योगाभ्यास आश्रम में 1 अप्रैल से 10 अप्रैल तक 15 दिवसीय निशुल्क योग शिविर अनुभवी योगाचार्यों द्वारा चलाया जा रहा है |

रिपोर्ट  - à¤µà¤¿à¤•à¤¾à¤¸ शर्मा

हरिद्वार 5 अप्रैल (विकास शर्मा) संत नगरी हरिद्वार के सन्यास रोड कनखल में स्थित श्री योगाभ्यास आश्रम में रामनवमी के शुभ अवसर पर योगेश्वर श्री 1108 महाप्रभु रामलाल जी का जन्मोत्सव आगामी 8 से 10 अप्रैल तक बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर श्री योगाभ्यास आश्रम में 1 अप्रैल से 10 अप्रैल तक 15 दिवसीय निशुल्क योग शिविर अनुभवी योगाचार्यों द्वारा चलाया जा रहा है | श्री योग अभ्यास आश्रम के प्रधान योगाचार्य श्री यशपाल जी तथा अन्य ट्रस्टी गण ने जानकारी देते हुए बताया की महाप्रभु श्री रामलाल जी के जन्मोत्सव पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिनमें प्रातः प्रभु प्रार्थना, महाप्रभु जी की आरती, ध्यान योग् और आध्यात्मिक योग के बारे में जानकारी दी जाएगी। जन्मोत्सव पर महाप्रभु जी के सैकड़ों भक्तगण भिन्न-भिन्न प्रांतों से भाग लेंगे। योगाभ्यास आश्रम में आयोजित शिविर में अनुभवी योगाचार्य द्वारा योग शिविर में हठ योग तथा ध्यान योग और उनसे शारीरिक रोगों के निदान के बारे में पूर्ण जानकारी तथा प्रशिक्षण दिया जा रहा है । आज योग भारत देश में ही नहीं अपितु विदेशों में भी लोकप्रिय हो रहा है। आज पूरा विश्व योग की महिमा को जान और पहचान चुका है। तन और मन की स्थिरता योग द्वारा ही संभव है। योग के द्वारा डिप्रेशन, ब्लड प्रेशर, शुगर, सर्वाइकल स्पांडिलाइसिस, कमर दर्द,पेट दर्द, गैस, नजला, जुकाम आदि रोगों का इलाज संभव है। ध्यान योग द्वारा मनुष्य अपने चंचल मन को शांत और स्थिर करते हुए प्रभु प्राप्ति की ओर अग्रसर होता है l जन्मोत्सव अवसर पर आश्रम में हवन, भजन कीर्तन तथा प्रवचन के साथ महाप्रभु जी की दिव्य रामायण पाठ आदि कार्यक्रम का आयोजन होगा। आगामी 10 अप्रैल को प्रात: महाप्रभु श्री रामलाल जी की शोभायात्रा श्री योग अभ्यास आश्रम कनखल से हर की पौड़ी तक बैंड बाजों और झांकियों के साथ निकाली जाएगी।

Related Post