Latest News

संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा आगामी 10 अप्रैल को श्रीनगर के 12 केंद्रों में सम्पन्न होगी


संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा ( सीडीएस तथा एनडीए) आगामी 10 अप्रैल को श्रीनगर के 12 केंद्रों में सम्पन्न होगी । जिसमें 2975 अभ्यर्थी शामिल होंगे । सीडीएस की परीक्षा 3 केंद्रों ( दो बिड़ला और एक गुरुरामराय ) तथा 9 एनडीए के केंद्रों में संपन्न होगी । एनडीए का पेपर सुबह 10 बजे से 12:30 तथा 2 बजे से 4:30 बजे तो संपन्न होना है जबकि सीडीएस का सुबह 9 से 11 बजे , 12 बजे से 2 बजे तथा 3 से 5 बजे तक होगा ।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा ( सीडीएस तथा एनडीए) आगामी 10 अप्रैल को श्रीनगर के 12 केंद्रों में सम्पन्न होगी । जिसमें 2975 अभ्यर्थी शामिल होंगे । सीडीएस की परीक्षा 3 केंद्रों ( दो बिड़ला और एक गुरुरामराय ) तथा 9 एनडीए के केंद्रों में संपन्न होगी । एनडीए का पेपर सुबह 10 बजे से 12:30 तथा 2 बजे से 4:30 बजे तो संपन्न होना है जबकि सीडीएस का सुबह 9 से 11 बजे , 12 बजे से 2 बजे तथा 3 से 5 बजे तक होगा । 8 अप्रैल को संपन्न बैठक में जिलाधिकारी पौड़ी विजय कुमार जोगदंडे ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की जिसमे सभी केंद्रों के सुपरवाइजर , सेंटर सुपरवाइजर ,ऑब्ज़र्वर , पुलिस विभाग ,ट्रेजरी ,डॉक तार विभाग के अधिकारी उपस्थित थे । इस बैठक में प्रो वीसी शर्मा , प्रो एमसी सती ,प्रो आर सी कुंअर ,डॉ प्रशान्त कंडारी ,डॉ अशोक कुमार ,डॉ विजय सिंह बिष्ट ,श्रीमती सुमनलता प्रोफेसर, एमएम सेमवाल नोडल ऑफिसर आदि उपस्थित थे ।

Related Post