Latest News

अगस्त्यमुनि स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय में संवेदनीकरण बैठक


बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत अगस्त्यमुनि स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय में संवेदनीकरण बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही विभागीय स्तर पर संचालित योजनाओं के बारे में बताया गया तथा पोषण अभियान के अंतर्गत दो महिलाओं की गोदभराई का भी आयोजन किया गया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 08 जून, 2022, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत अगस्त्यमुनि स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय में संवेदनीकरण बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही विभागीय स्तर पर संचालित योजनाओं के बारे में बताया गया तथा पोषण अभियान के अंतर्गत दो महिलाओं की गोदभराई का भी आयोजन किया गया। बाल विकास परियोजना अधिकारी शैली प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को आयोजित बैठक व पोषण अभियान के तहत बालिकाओं के लिए संचालित नंदा गौरा योजना, गर्भवती महिलाओं हेतु संचालित प्रधानमंत्री मातृ वंदना आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि विभागीय स्तर पर संचालित हो रही योजनाओं का लाभ सभी पात्र लाभार्थियों को मिल सके इसके लिए सभी आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों व सुपरवाइजरों को निर्देशित किया गया है। उन्होंने बताया कि पोषण अभियान के दौरान दो गर्भवती महिलाओं डौली पत्नी अनिल सिंह व बबीता पत्नी अरविंद बहुगुणा की गोदभराई की गई। इसके साथ ही उन्हें पोषण युक्त खानपान, प्रसव पूर्व देखभाल आदि संबंधी जानकारियां दी गई। आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीण महिलाओं के अलावा आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां, सहायिकाओं व सुपरवाइजरों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Related Post