Latest News

हीरो मोटोकॉर्प ने उत्‍तराखण्‍ड सरकार के साथ अपनी साझेदारी मजबूत की, वन विभाग को 300 मोटरसाइकिलें और 600 हेलमेट्स सौंपे


हीरो मोटोकॉर्प, मोटरसाइकिल और स्‍कूटर बनाने में दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी, ने आज ऋषिकेश, उत्‍तराखण्‍ड में हिमालयन इको रिस्‍टोरेशन, बायोडायवर्सिटी कंजर्वेशन एंड लाइवलीहुड एनहैंसमेंट सोसायटी को 300 मोटरसाइकिलें सौंपी हैं। इस तरह कंपनी ने ‘प्रोजेक्‍ट हीरो ग्रीन ड्राइव’ के तहत जैव-विविधता के संरक्षण को लेकर अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता को बरकरार रखा है।

रिपोर्ट  - à¤‘ल न्यूज़ ब्यूरो

ऋषिकेश 10 जून हीरो मोटोकॉर्प, मोटरसाइकिल और स्‍कूटर बनाने में दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी, ने आज ऋषिकेश, उत्‍तराखण्‍ड में हिमालयन इको रिस्‍टोरेशन, बायोडायवर्सिटी कंजर्वेशन एंड लाइवलीहुड एनहैंसमेंट सोसायटी को 300 मोटरसाइकिलें सौंपी हैं। इस तरह कंपनी ने ‘प्रोजेक्‍ट हीरो ग्रीन ड्राइव’ के तहत जैव-विविधता के संरक्षण को लेकर अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता को बरकरार रखा है। अपने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्‍तरदायित्‍व (सीएसआर) प्‍लेटफॉर्म “हीरो वीकेयर’’ के तहत, हीरो मोटोकॉर्प ने वन विभाग को 600 हेलमेट्स के साथ 300 मोटरसाइकिलें सौंपी हैं। ये मोटरसाइकिलें खासतौर से हूटर्स, फ्लैशलाइट, लेग गार्ड, हेलमेट लॉक और वाटरप्रूफ साइड बैग्‍स से सुसज्जित हैं। इन मोटरसाइकलों की सहायता से फॉरेस्‍ट गार्ड्स और रेंजर्स जंगल में प्रभावी रूप से सक्रिय पेट्रोलिंग कर सकेंगे। इस तरह, अवैध शिकार और वनों की अवैध कटाई, वनों में लगने वाली आग, पेड़ों/ जंगल और वन्‍य प्राणियों के संरक्षण पर नजर रखने के लिये उनकी गतिशीलता में बढ़ोतरी होगी। यह मोटरसाइकिलें हीरो मोटोकॉर्प में कॉर्पोरेट सामाजिक उत्‍तरदायित्‍व (सीएसआर) एवं कॉर्पोरेट संचार के प्रमुख श्री भारतेन्‍दु काबी द्वारा उत्‍तराखण्‍ड सरकार के माननीय वन, भाषा एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री सुबोध उनियाल को सौंपी गई। इस अवसर पर वरिष्‍ठ सरकारी अधिकारियों और हीरो मोटोकॉर्प के वरिष्‍ठ कार्यकारी लोग भी उपस्थित थे। हीरो मोटोकॉर्प की इस पहल की प्रशंसा करते हुए, उत्‍तराखण्‍ड सरकार के माननीय वन, भाषा एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री सुबोध उनियाल ने कहा, “इस परियोजना का नेतृत्‍व करने और उत्‍तराखण्‍ड वन विभाग के साथ साझेदारी करने के लिये हम हीरो मोटोकॉर्प के आभारी हैं। यह वैश्विक पर्यावरणीय एवं संवहनीय विकास सुनिश्चित करने के लिये एक स्‍थानीय वन प्राधिकरण के साथ किसी कॉर्पोरेट के सहयोग करने का उत्‍कृष्‍ट उदाहरण है और मुझे उम्‍मीद है कि इस साझेदारी से और भी कॉर्पोरेट्स प्रेरणा लेंगे और हमारे साथ सहयोग करने के लिये आगे आएंगे।” हीरो मोटोकॉर्प में कॉर्पोरेट सामाजिक उत्‍तरदायित्‍व (सीएसआर) एवं कॉर्पोरेट संचार के प्रमुख श्री भारतेन्‍दु काबी ने कहा, “हीरो मोटोकॉर्प हमेशा से पर्यावरण की सुरक्षा और जैव-विविधता को बढ़ावा देने के लिये प्रतिबद्ध रहा है। कंपनी के प्रमुख प्‍लेटफॉर्म “हीरो वीकेयर’’ के अंतर्गत हमारी सीएसआर परियोजनाओं के तहत हमारी ‘प्रोजेक्‍ट ग्रीन ड्राइव’ पहल इसी दृष्टिकोण के अनुरूप है। उत्‍तराखण्‍ड राज्‍य में स्‍वास्‍थ्‍यरक्षा, शिक्षा, परिवार एवं बाल कल्‍याण और पर्यावरण सहित हमारी कई सामुदायिक पहलें चल रही हैं। हम उत्‍तराखण्‍ड सरकार के साथ अपनी साझेदारी को लेकर बहुत खुश हैं और हम इस साझेदारी को और भी सुदृढ़ बनाने के लिये विभिन्‍न पहलों में सहयोग करना जारी रखेंगे।” उत्‍तराखण्‍ड में हीरो मोटोकॉर्प की पहलें- • उत्‍तराखण्‍ड सरकार को 13 लाइफ-सपोर्ट एम्‍बुलेंस सौंपी गईं • कंपनी ने कनखल, हरिद्वार में रामकृष्‍ण मिशन सेवाश्रम को सहयोग देकर स्‍वास्‍थ्‍यरक्षा प्रणाली को 122 बेड के कोविड-19 अस्‍पताल से सशक्‍त किया- महामारी की दूसरी लहर में इससे कोविड के कुल 1550 मरीजों को फायदा हुआ • हरिद्वार में लोगों को टीकों के 5023 डोज लगवाए गए • जिले में स्‍थानीय स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के साथ साझेदारी कर दिव्‍यांगजनों का टीकाकरण आसान बनाया- इस पहल से 2019 दिव्‍यांग नागरिकों को फायदा हुआ • हरिद्वार जिले में कोविड से प्रभावित 60 परिवारों को सहयोग किया • उत्‍तराखण्‍ड के विभिन्‍न अस्‍पतालों को पीपीई किट्स, मास्‍क, सैनिटाइजर, हैण्‍ड ग्‍लव्‍स, पल्‍स ऑक्‍सीमीटर के साथ कोविड केयर किट्स प्रदान किये • देहरादून और हल्‍द्वानी में शासकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्‍पताल को सहयोग, हरिद्वार में रामकृष्‍ण मिशन सेवाश्रम, स्‍वामी भूमानंद हॉस्पिटल और रोशनाबाद, हरिद्वार में सीएमओ ऑफिस को सहयोग दिया

Related Post