Latest News

रुद्रप्रयाग में सरकार के 100 दिन पूर्ण होने पर कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा।


ग्राम्य विकास विभाग द्वारा राज्य सरकार के 100 दिन पूर्ण होने के अवसर पर जनपद मुख्यालय में कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत जनपद में पूर्ण हो चुके आवासों के लाभार्थियों को शुभकामना पत्र, आवास की चाबी एवं बर्तन खरीद हेतु मा. मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत धनराशि चैक वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 28 जून, 2022, ग्राम्य विकास विभाग द्वारा राज्य सरकार के 100 दिन पूर्ण होने के अवसर पर जनपद मुख्यालय में कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत जनपद में पूर्ण हो चुके आवासों के लाभार्थियों को शुभकामना पत्र, आवास की चाबी एवं बर्तन खरीद हेतु मा. मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत धनराशि चैक वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण रमेश चंद्र ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए अवगत कराया कि राज्य सरकार के 100 दिन पूर्ण होने पर 30 जून (गुरुवार) को पूर्वाह्न 10 बजे विकास भवन सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत समूहों के स्वालम्बन हेतु उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। बताया कि आयोजित होने वाले कार्यक्रम में जनपद के दोनों विधायकों सहित जिला पंचायत अध्यक्ष व सभी विकास खंड प्रमुखों को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने कार्यक्रम से संबंधित अधिकारियों को नियत तिथि व समय पर कार्यक्रम में प्रतिभाग करने की अपील की है।

Related Post