Latest News

बजरंग दल कार्यकर्ताओं व हिंदू संगठनों ने तीर्थ नगरी में प्लेबॉय पोस्टर के विरुद्ध आपत्ति जताते हुए की कार्रवाई की मांग।


तीर्थनगरी हरिद्वार में प्लेबॉय के नाम से पूरे शहर में पोस्टर लगाए जाने से गुस्साए बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन को शिकायत पत्र देते हुए इसे तीर्थनगरी की मर्यादा के विरुद्ध बताते हुए आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

रिपोर्ट  - à¤µà¤¿à¤•à¤¾à¤¸ शर्मा

हरिद्वार, 10 जुलाई (विकास शर्मा) तीर्थनगरी हरिद्वार में प्लेबॉय के नाम से पूरे शहर में पोस्टर लगाए जाने से गुस्साए बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन को शिकायत पत्र देते हुए इसे तीर्थनगरी की मर्यादा के विरुद्ध बताते हुए आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने नगर कोतवाल राकेंद्र कठैत को शिकायती पत्र देते हुए बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने कहा कि कुछ दिनों में कांवड़ यात्रा शुरू होने वाली है। देशभर से लाखों शिवभक्त हरिद्वार पहुंचेंगे। लेकिन धर्मनगरी में कुछ कंपनियां युवाओं को लालच देकर गलत कार्य करने की ओर प्रेरित करने का कार्य कर रही हैं। साथ हीं, धर्मनगरी को बदनाम करने की एक साजिश भी की जा रही है। बजरंग दल के पदाधिकारियों ने इसका विरोध करते हुए हरिद्वार कोतवाली प्रभारी को पत्र सौंपकर कड़ी कार्रवाई करने मांग की है। बजरंग दल के विभाग संयोजक नवीन तेश्वर ने कहा कि धर्मनगरी हरिद्वार की छवि खराब का जा रही है। इस मौके पर जिला गोरक्षा प्रमुख अमिता मुल्तानिया, कनखल प्रखंड अध्यक्ष कपिल विश्नोई, प्रखंड मंत्री हिमांशु राजपूत, अंगद सक्सेना, साजन बजरंगी, आयुष आदि बजरंग दल कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Post