Latest News

उल्लास के साथ मनाया गया ईद उल अजहा का पर्व


कुर्बानी करने वाले लोगों से अपील करते हुए कहा कि गरीबों, मिस्कीनों एवं अपने रिश्तेदारों का ख्याल रखा जाए। मदरसा दारूल उलुम रशीदिया के प्रबंधक मौलाना आरिफ ने सभी को ईद उल अजहा की बधाई देते हुए कहा कि एकता एवं भाईचारे के साथ पर्वो को मनाना चाहिए। राज्य की खुशहाली व अमनोचैन के लिए दुआएं करी। खुदा के बताए रास्ते पर चलते हुए इंसानियत का पैगाम दें।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार, 10 जुलाई। ईद उल अजहा का पर्व उल्लास के साथ मनाया गया। ईदगाह सहित विभिन्न मस्जिदों में नमाज अदा करने के बाद नमाजियों ने मुल्की की तरक्की व अमनोचैन की दुआएं मांगी। इसके बाद कुर्बानी की रस्म अदा की गयी। ईदगाह में मौलाना अब्दुल वाहिद ने नमाज अदा करायी। नमाजियों को संबोधित करते हुए मौलाना अब्दुल वाहिद ने कहा कि ईद त्याग और समर्पण का त्यौहार है। उन्होंने कहा कि सौहार्द एकता व भाईचारे के साथ पर्वो को मनाना चाहिए। किसी की भी भावनाएं आहत ना हों, इसका विशेष ख्याल रखें। उन्होंने कुर्बानी करने वाले लोगों से अपील करते हुए कहा कि गरीबों, मिस्कीनों एवं अपने रिश्तेदारों का ख्याल रखा जाए। मदरसा दारूल उलुम रशीदिया के प्रबंधक मौलाना आरिफ ने सभी को ईद उल अजहा की बधाई देते हुए कहा कि एकता एवं भाईचारे के साथ पर्वो को मनाना चाहिए। राज्य की खुशहाली व अमनोचैन के लिए दुआएं करी। खुदा के बताए रास्ते पर चलते हुए इंसानियत का पैगाम दें। ईदगाह कमेटी के सदर हाजी इरफान अंसारी व सेक्रेटरी हाजी नईम कुरैशी ने देश व प्रदेश वासियों को ईद उल अजहा की बधाई देते हुए कहा कि पर्व एकता भाईचारे व सौहार्द का संदेश देते हैं। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि अन्य धर्म समुदाय के लोगों की भावनाओं का ध्यान रखते हुए कुर्बानी के अवशेषों को ठीक प्रकार से निस्तारित करें। उन्होंने पुलिस प्रशासन एवं नगर निगम प्रशासन का सहयोग करने पर आभार जताया और कहा कि धर्मनगरी एकता का गुलदस्ता है। एकता, भाईचारा व सौहार्द बनाए रखने में सहयोग करें। शमीम अब्बासी व हाजी रफी खान ने कहा कि गरीबों का विशेष त्यौहारों पर रखना चाहिए। त्यौहार की खुशीयों में गरीबों को शामिल करने से खुशीयां दोगुनी हो जाती हैं। कारी अब्दुल कादरी, कारी मोहम्मद अखलाक, मास्टर साजिद, नदीम अब्बासी, शमीम अब्बासी, मनव्व्र कुरैशी ने सभी को बकरीद की शुभकामनाएं दी। मण्डी मस्जिद, जुमा मस्जिद, मदीना मस्जिद, अक्सा मस्जिद, कोटरवान, खजूरों वाली मस्जिद, भेल मस्जिद सहित ग्रामीण क्षेत्रों की मस्जिदों में भी ईद उल अजहा की नमाज अदा कर मुल्क के अमनोचैन व खुशहाली की दुआएं मांगी।

Related Post