Latest News

सरकार ने दी डॉ दुर्गेश पन्त को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी यू कॉस्ट के महानिदेशक बनाये गए


उत्तराखंड सरकार ने उच्च शिक्षण संस्थाओं की बेहतरी के लिए काम करने वाले जाने माने वैज्ञानिक प्रोफेसर दुर्गेश पंत को उत्तराखंड राज्य विज्ञान परिषद( यू कॉस्ट) का महानिदेशक बनाकर शिक्षा क्षेत्र में वर्षों से काम कर रहे शिक्षाविदों के लिए उम्मीदों के दरवाजे खोल दिये हैं।सूचना एवं प्रोदयौगिकी विभाग उत्तराखंड शासन की सचिव सौजन्या ने इस बाबत प्रोफेसर पंत की नियुक्ति का आदेश जारी किया है।

रिपोर्ट  - à¤‘ल न्यूज़ ब्यूरो

देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने उच्च शिक्षण संस्थाओं की बेहतरी के लिए काम करने वाले जाने माने वैज्ञानिक प्रोफेसर दुर्गेश पंत को उत्तराखंड राज्य विज्ञान परिषद( यू कॉस्ट) का महानिदेशक बनाकर शिक्षा क्षेत्र में वर्षों से काम कर रहे शिक्षाविदों के लिए उम्मीदों के दरवाजे खोल दिये हैं।सूचना एवं प्रोदयौगिकी विभाग उत्तराखंड शासन की सचिव सौजन्या ने इस बाबत प्रोफेसर पंत की नियुक्ति का आदेश जारी किया है। प्रोफ़ेसर दुर्गेश पंत का यू कॉस्ट के महानिदेशक बनने तक का सफर उत्तराखंड की प्रतिभाओं के लिए प्रेरणादाई है। अल्मोड़ा शहर से शुरू हुई प्रोफेसर दुर्गेश पन्त की शैक्षणिक यात्रा के अनेक पड़ाव हैं,जिस जमाने में कम्प्यूटर साइंस के बारे में बहुत कम लोग जानते थे,उस दौर में प्रोफेसर पन्त का नाम उंगलियों में गिने जाने वाले लोगों में शुमार था। देश ही नहीं विदेशों में भी कम्प्यूटर औऱ विज्ञान के क्षेत्र में प्रोफेसर पंत के नाम का डंका बजता है। अपने नाम के प्रचार से कोसों दूर रहने वाले प्रोफेसर दुर्गेश पन्त ने कुमाऊँ विश्वविद्यालय में कम्प्यूटर साइंस का विभाग स्थापित कर इग्नू के साथ काउंसलर का काम भी किया। उत्तराखंड के स्कूलों के लिए मैपिंग सिस्टम के तहत बेहतरीन कार्य करने पर प्रोफेसर पंत को उत्तराखंड के लोगों ने निकटता से जाना। बहुत कम लोग जानते हैं कि उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय को स्थापित करने में प्रोफेसर पंत ने पर्दे के पीछे रहक़र महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। 31 वर्षों के अथक परिश्रम से विज्ञान एवं टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में कार्य कर रहे प्रोफेसर पंत को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी डॉ राजेन्द्र डोभाल के सेवानिवृत्त होने के बाद दी गयी है।

Related Post