Latest News

पौड़ी में पटल सहायकों के कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक


जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व वाद, राजस्व वसूली, मजिस्ट्रियल जांच, खाद्यान्न वितरण और संबंधित विभागों के अधिकारियों व पटल सहायकों के कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने कार्य क्षेत्र में फील्ड निरीक्षण बढ़ाएं।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 05 सितम्बर, 2022, जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व वाद, राजस्व वसूली, मजिस्ट्रियल जांच, खाद्यान्न वितरण और संबंधित विभागों के अधिकारियों व पटल सहायकों के कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने कार्य क्षेत्र में फील्ड निरीक्षण बढ़ाएं। उन्होंने उचित औचक निरीक्षण करते हुए कार्य की गुणवत्ता बढ़ाने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि राजस्व वसूली की प्रगति तेजी से बढ़ाएं, विशेषकर बड़े बकायेदारों से संबंधित वसूली को गंभीरता से पूर्ण करें। जिलाधिकारी डॉ0 जोगदण्डे की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उन्होंने विगत वर्षों से लंबित वादों के निस्तारण के लिए विशेष अभियान के तौर पर कार्य करने के साथ ही सभी तरह के वाद के निस्तारण की प्रगति बढ़ाने को निर्देशित किया। उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक पर नियंत्रण रखने के लिए प्रतिदिन विशेष अभियान चलाने तथा इंफोर्समेंट कार्रवाई की प्रतिदिन की रिपोर्ट प्रस्तुत करने को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि जहां पर नए गोदाम बनाए जाने हैं और उसके लिए यदि भूमि की आवश्यकता है तो उसका प्रस्ताव प्रस्तुत करें, साथ ही उप जिलाधिकारियों के समन्वय से गोदामों का भी समय-समय पर औचक निरीक्षण करें। उन्होंने सभी पटल सहायकों को अपने-अपने दायित्व का गंभीरता से निर्वाहन करने तथा अपने-अपने पटल के कार्यों को समयबद्धता व पारदर्शिता के साथ पूर्ण करने को निर्देशित किया। उन्होंने उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में खनन क्षेत्रों का भी समय-समय पर औचक निरीक्षण करने तथा किसी भी प्रकार के अवैध खनन की रोकथाम के निर्देश दिए।

Related Post