Latest News

उपजिलाधिकारी श्रीनगर व परिवहन विभाग ने संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया।


सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत उपजिलाधिकारी श्रीनगर अजयवीर सिंह व परिवहन विभाग ने संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया। संयुक्त सघन चेकिंग अभियान श्रीनगर मुख्य मार्ग व श्रीनगर पौड़ी मार्ग पर चलाया गया। जिसमें चेकिंग के दौरान कुल 20 वाहनों पर एम0वी0 एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी। जबकि 05 वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबन की संस्तुति की गई।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 06 सितम्बर, 2022, सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत उपजिलाधिकारी श्रीनगर अजयवीर सिंह व परिवहन विभाग ने संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया। संयुक्त सघन चेकिंग अभियान श्रीनगर मुख्य मार्ग व श्रीनगर पौड़ी मार्ग पर चलाया गया। जिसमें चेकिंग के दौरान कुल 20 वाहनों पर एम0वी0 एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी। जबकि 05 वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबन की संस्तुति की गई। उपजिलाधिकारी श्रीनगर अजयवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रीनगर के मुख्य मार्ग तथा श्रीनगर पौड़ी मार्ग पर परिवहन विभाग के साथ संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें हेलमेट, सीट बेल्ट, बिना बीमा वाहन संचालन, बिना लाइसेंस, क्षमता से अधिक यात्री बैठाने, बिना प्रदूषण प्रमाण पत्र, बिना परमिट, बिना सेफ्टी बेल्ट वाहन संचालन सहित अन्य मामलों में 20 चालान तथा 05 वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबन की संस्तुति की गई। उन्होंने वाहन चालकों की काउंसलिंग करते हुए निर्देशित किया कि यातायात नियमों का पालन करें तथा वाहन क्षमता के अनुसार ही यात्रियों को बिठायें। इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों चालकों के लाइसेंस निरस्त किए जा सकते है।

Related Post