Latest News

पिथौरागढ़ में किसान सम्मान निधि के संबंध में बैठक


किसान सम्मान निधि ( केसीसी ) के संबंध में जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कृषि अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद अंतर्गत लगभग 73744 किसान कृषि कार्य में संलग्न हैं। जनपद में अब तक कुल 49702 कृषकों द्वारा ही केवाईसी कराया गया है, जिनमें से वर्तमान तक 45 हजार कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) योजना से लाभान्वित किया जा चुका है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

पिथौरागढ़ 21 सितंबर, 2022।, किसान सम्मान निधि ( केसीसी ) के संबंध में जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कृषि अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद अंतर्गत लगभग 73744 किसान कृषि कार्य में संलग्न हैं। जनपद में अब तक कुल 49702 कृषकों द्वारा ही केवाईसी कराया गया है, जिनमें से वर्तमान तक 45 हजार कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) योजना से लाभान्वित किया जा चुका है। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा कृषि अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जनपद अंतर्गत किसानों को अधिक संख्या में केसीसी योजना का लाभ दिया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि पटवारी और बीडीओ अपने क्षेत्रांतर्गत केसीसी योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु किसानों का सहयोग करें तथा कृषि अधिकारी केसीसी योजना का प्रचार-प्रसार कर किसानों को इस योजना से लाभान्वित कराने का कार्य करें। डीएम ने कहा सितंबर माह तक अधिक संख्या में किसानों को केसीसी योजना से जोडा जाए साथ ही जनपद अंतर्गत 62 हजार से अधिक किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है। बैठक में कृषि अधिकारी पूजा पुनेड़ा, पशु चिकित्सा अधिकारी डां. सौरभ भट्ट, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक अमर सिंह ग्वाल आदि संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Post