Latest News

मां चंडी देवी मंदिर में शारदीय नवरात्रि अवसर पर विश्व कल्याण हेतु विशेष आराधना का शुभारंभ।


मां चंडी देवी मंदिर परमार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रोहित गिरी ने कहा है कि नवरात्रों में की गई मां भगवती की आराधना से साधकों पर विशेष कृपा बरसती है। नवरात्रि के प्रथम दिन नील पर्वत स्थित सिद्ध स्थल मां चंडी देवी मंदिर में महंत रोहित गिरी ने माता चंडी देवी की विशेष आराधना कर विश्व कल्याण की कामना की।

रिपोर्ट  - à¤µà¤¿à¤•à¤¾à¤¸ शर्मा

हरिद्वार 27 सितंबर हरिद्वार के प्रसिद्ध पौराणिक तीर्थ स्थल मां चंडी देवी में शारदीय नवरात्रि अवसर पर मां चंडी देवी मंदिर परमार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रोहित गिरी ने कहा है कि नवरात्रों में की गई मां भगवती की आराधना से साधकों पर विशेष कृपा बरसती है। नवरात्रि के प्रथम दिन नील पर्वत स्थित सिद्ध स्थल मां चंडी देवी मंदिर में महंत रोहित गिरी ने माता चंडी देवी की विशेष आराधना कर विश्व कल्याण की कामना की। नवरात्रि अवसर पर विशेष रुप से मां चंडी देवी मंदिर में विश्व कल्याण के लिए विशेष आराधना शुरू हो गई है। महंत रोहित गिरी ने कहा कि माता चंडी देवी बहुत ही दयालु एवं कृपालु हैं। जो अपने भक्तों की सूक्ष्म आराधना से ही प्रसन्न होकर उन्हें मनवांछित फल प्रदान करती हैं। माता के दरबार में आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु भक्तों की सभी मनोकामनाएं मां चंडी देवी पूर्ण करती हैं। इस अवसर पर आचार्य पंडित ओमप्रकाश देशवाल, आचार्य पडित पंकज रतूड़ी, आचार्य पंडित नंदकिशोर भट्ट, आचार्य पंडित मनमोहन कंडवाल, आचार्य पंडित शशीकांत सतबोला, पंडित अमित बेलवाल शास्त्री, पंडित राजेश शास्त्री, अनुपम, सुनील कश्यप, राजेंद्र, संजय कश्यप, मोहित तोमर, सुनील सिंह तोमर, तुलसी, दीपक, अवनीश त्रिपाठी, उषा ब्रेको के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज डोभाल आदि मौजूद रहे।

Related Post