Latest News

पी एफ आई पर प्रतिबंध का स्वागत पर लड़ाई अभी लंबी है - महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी


शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर व श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज ने केंद्र सरकार द्वारा पी एफ आई को प्रतिबंधित करने का स्वागत करते हुए कहा कि इस्लाम के जिहाद से लड़ाई अभी बहुत लंबी है।जिस संगठन का नाम आज तक पी एफ आई था,अब वही संगठन किसी और नाम से सामने आयेगा।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

आज शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर व श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज ने केंद्र सरकार द्वारा पी एफ आई को प्रतिबंधित करने का स्वागत करते हुए कहा कि इस्लाम के जिहाद से लड़ाई अभी बहुत लंबी है।जिस संगठन का नाम आज तक पी एफ आई था,अब वही संगठन किसी और नाम से सामने आयेगा।इस्लाम का जिहाद यूँ ही चलता रहेगा और निर्दोष नागरिक मारे जाते रहेंगे।इस्लाम का जिहाद किसी संगठन या व्यक्ति पर आधारित नहीं है।जब तक कुरान है,मदरसे हैं, मस्जिद हैं, तब तक इस्लाम के ज़िहाद को रोका नही जा सकता।अगर भारत सरकार अपने नागरिकों की चिंता करती है तो उसे चीन का अनुसरण करना पड़ेगा।केंद्र सरकार को समझना पड़ेगा की इस्लाम के जिहादियों के प्रति दया दिखाने का अर्थ ही अपने शांतिप्रिय नागरिकों का सम्पूर्ण विनाश है।केंद्र सरकार को संकल्प शक्ति दिखाते हुए इस्लामिक जिहाद की जड़ पर वार करने का प्रयास शुरू कर देना चाहिये।

Related Post