Latest News

विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय ने समस्त जनपदवासियों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई दी


9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बुधवार को जनपद मुख्यालय में विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय एवं जिलाधिकारी टिहरी डॉ. सौरभ गहरवार की उपस्थिति में आयोजित किया गया। इस अवसर पर योग विशेषज्ञ आशीष द्वारा सभी उपस्थित गणमान्यों को आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के प्रोटोकॉल के अनुसार सामान्य योग अभ्यासक्रम करवाया गया।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

टिहरी/दिनांक 21 जून, 2023 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बुधवार को जनपद मुख्यालय में विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय एवं जिलाधिकारी टिहरी डॉ. सौरभ गहरवार की उपस्थिति में आयोजित किया गया। इस अवसर पर योग विशेषज्ञ आशीष द्वारा सभी उपस्थित गणमान्यों को आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के प्रोटोकॉल के अनुसार सामान्य योग अभ्यासक्रम करवाया गया। जनपद मुख्यालय में टीएचडीसी अतिथि गृह में आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम प्रातः 07ः00 बजे से आयोजित किया गया। इस मौके पर विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय ने समस्त जनपदवासियों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई देते हुए हुए कहा कि यशस्वी मा. प्रधानमंत्री जी ने योग को एक नया स्वरूप प्रदान किया है। कहा कि आज पूरे विश्व में योगभ्यास कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। योग शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को बनाये रखने में एक पथ प्रदर्शक बन गया है। उन्होंने सबकी प्रसन्नता, स्वस्थ जीवन एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि योग का मतलब है जोड़। कहा कि सभी अपने-अपने क्षेत्रों में अच्छे से अच्छे कार्य कर जोड़ने की कोशिस करें और उसे सफलता और उन्नति की ओर ले जायें। इस अवसर पर एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर, डीएफओ टिहरी पुनीत तोमर, सीडीओ मनीष कुमार, एडीएम के.के. मिश्र, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल योगेन्द्र कुमार (अ.प्रा.), डीटीडीओ अतुल भण्डारी, एआरटीओ चक्रपाणी मिश्रा, डीईओ बेसिक वी.के. ढौंडियाल, डीओ पीआरडी पंकज तिवारी, तहसीलदार टिहरी आशीष घिल्डियाल सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Post