Latest News

संस्कृत विश्वविद्यालय में मना योग दिवस


योग विज्ञान विभाग उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय द्वारा 50 दिन के योग सेशन का कार्यक्रम आयोजित किया था , अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर विधिवत उस कार्यक्रम का समापन हो गया।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

बहादराबाद। योग विज्ञान विभाग उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय द्वारा 50 दिन के योग सेशन का कार्यक्रम आयोजित किया था , अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर विधिवत उस कार्यक्रम का समापन हो गया। 50 दिनों में सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर एसएसपी ऑफिस, रिजर्व पुलिस लाइन, डीएम कार्यालय,जिला जेल रोशनाबाद,उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, जिला कोतवाली गंगोह जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश,प्रेम नगर आश्रम हरिद्वार,एकम्स कम्पनी तथा भूमानंन्द चिकित्सालय में युग शिविर आयोजित किये गए। समापन अवसर पर कुलपति, कुलसचिव , उप कुलसचिव, विभागाध्यक्ष, संकाय अध्यक्ष संकाय के सदस्य शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक स्टाफ छात्रों और शोधार्थियों ने सामूहिक रुप से योगाभ्यास किया। अपने संबोधन में कुलपति ने कहा कि योगाभ्यास से शरीर के-साथ मानसिक स्वास्थ्य भी स्वस्थ रहता है । उन्होंने सभी से नियमित रूप से योगाभ्यास किये जाने की बात कही। योग विभाग अध्यक्ष डॉक्टर कामाख्या कुमार ने विद्यार्थियों के सहयोग से योगा प्रोटोकोल के अभ्यास का सफल संचालन किया । कुलसचिव ने प्रतिभागियों को योग दिवस की शुभकामनाएं दी। विश्व शांति की प्रार्थना के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Related Post