Latest News

चिन्मय डिग्री कॉलेज हरिद्वार में मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस l


डिग्री कॉलेज भेल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया l  इस अवसर पर योग से शारीरिक एवं मानसिक लाभ, इसकी उपयोगिता , योग द्वारा रोगों पर लाभ , योग का जीवन पर महत्व जैसे विषयों पर जानकारी दी गई |

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

चिन्मय डिग्री कॉलेज भेल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया|  इस अवसर पर योग से शारीरिक एवं मानसिक लाभ, इसकी उपयोगिता , योग द्वारा रोगों पर लाभ , योग का जीवन पर महत्व जैसे विषयों पर जानकारी दी गई |कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश मंत्र , माता सरस्वती और स्वामी चिन्मयानंद के चित्र पर पुष्प अर्पण और दीप प्रज्वलन द्वारा किया गया| आयुष मंत्रालय द्वारा दिए गए योग के प्रोटोकॉल में शामिल योग के सभी अंगो का अभ्यास आए हुए सभी छात्र छात्राएं , शिक्षकगण , गैर शिक्षक गण  और बच्चों को भारतीय योग संस्थान से आए श्री मोहन लाल शर्मा , श्री ओ . पी . शर्मा , श्रीमती प्रभा शर्मा एवं श्री धर्मपाल सिंह द्वारा करवाया गया l जिसमें सूक्ष्म व्यायाम ताड़ासन , त्रिकोणासन , भुजंगासन , योग निद्रा आदि जैसे योग अभ्यास शामिल थे l सूर्य नमस्कार की क्रियाएं डॉक्टर वैष्णो दास शर्मा द्वारा सबको करवाई गई l डॉ. राधिका नागरथ द्वारा ओम ध्वनि और गायत्री मंत्र का उच्चारण कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनों से करवाया गया I कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथि कमांडर आमोद चौधरी ने सभी को शुभकामनाएं दी एवं योग करके स्वस्थ जीवन जीने का आशीर्वाद दिया l इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि ने चिन्मय मिशन के युवा विंक  चिन्मया युवा केंद्र की कॉलेज में स्थापना की घोषणा की | योग की उपयोगिता को बताते हुए कॉलेज के प्राचार्य डॉ आलोक अग्रवाल ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया मंच का संचालन डॉक्टर मधु शर्मा ने किया| इस कार्यक्रम में डॉ पी.के शर्मा, डॉ आनंद शंकर , डॉक्टर रुचिरा  चौधरी, डॉ  ओम कांत, सुरभि गुप्ता ,सुश्री राखी गोयल, सुश्री गौतमी, राकेश चतुर्वेदी, हिमांशु, बच्चे  आरव ,अवनी आदि  उपस्थित रहे | कार्यक्रम के अंत में श्रीमती रेनू टंडन ने सभी उपस्थित जनों को चिन्मय मिशन की प्रतिज्ञा दिलवाई |

Related Post