Latest News

अंतराष्ट्रीय योगदिवस के मौके पर पंजाबी धर्मशाला में कार्यक्रम आयोजित किया गया


हरिद्वार के ज्वालापुर छेत्र की पंजाबी धर्मशाला में भारतीय योग संस्थान हरिद्वार इकाई द्वारा 9वा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया,इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि अनंत श्री विभूषित ब्रह्मा निष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरि जी ने कार्यक्रम में शिरकत की,इस दौरान आयोजक मंडल ने अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण कर किया|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार के ज्वालापुर छेत्र की पंजाबी धर्मशाला में भारतीय योग संस्थान हरिद्वार इकाई द्वारा 9वा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया,इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि अनंत श्री विभूषित ब्रह्मा निष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरि जी ने कार्यक्रम में शिरकत की,इस दौरान आयोजक मंडल ने अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण कर किया, तो वही कार्यक्रम स्थल पर ज्वालापुर सहित कई छेत्रो के लोगो ने योगाभ्यास कर योग के गुर सिख निरोग जीवनशैली जीने की सीख ली,कार्यक्रम के आयोजक विनीत धीमान ने कहा कि आज पूरा विश्व योग के प्रति जागरूक होकर योग का महत्व समझ रहा है और ज्यादा से ज्यादा लोगो को योग को अपने जीवन मे अपनाकर सहतपूर्ण जीवन जी रहे है और योग एक आध्यात्मिक प्रकिर्या है जहाँ शरीर,मन,और आत्मा संयुक्त होते है साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय योग संस्थान द्वारा पंजाबी धर्मशाला ज्वालापुर में पूरे वर्ष 365 दिन योगा क्लास लगाई जाती है जो कि आगे भी निरंतर ऐसे ही जारी रहेगी,इस दौरान ऑल इंडिया ब्राह्मण महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री पदम प्रकाश शर्मा ने कहा कि योग की जन्मस्थली भारत वर्ष है हालांकि वैसे तो पूर्व वैदिक काल मे योग का अभ्यास किया जा रहा था,जहाँ महान तपस्वी संतो ने हजारों वर्षों पहले ही योग के महत्व के बारे में बताया था जिसका इतिहास गवाह है और आज बड़ी संख्या में पूरी दुनिया मे योग के प्रति डंका बज रहा है इस दौरान कार्यक्रम में राज छाबड़ा, अंजू विरमानी, आलोक गुप्ता, शालिनी गुप्ता,विजय सेठी,दिनेश कुमार,आशुतोष शर्मा,आदर्श पाल तोमर,व भारतीय योग संस्थान हरिद्वार इकाई के अन्य साधक व साधिकाये भी मौजूद रही साथ ही भारत विकास परिषद एवम, एलायंस क्लब के सदस्यों ने भी भाग लिया|

Related Post