Latest News

शुभारम्भ करते ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी


मंगलवार को सुबे के ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी देहरादून के सहसपुर विकासखण्ड के अर्न्तगत गजियावाला में रीप परियोजना एवं एनआरएलएम के संयुक्त बजट फंडिग के माध्यम से वीरांगना कलस्टर के नवनिर्मित ग्रेडिंग, सोर्टिंग एवं पैंकेजिग यूनिट का शुभारम्भ किया|

रिपोर्ट  - आल न्यूज़ भारत

देहरादून, 03 सितंबर। मंगलवार को सुबे के ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी देहरादून के सहसपुर विकासखण्ड के अर्न्तगत गजियावाला में रीप परियोजना एवं एनआरएलएम के संयुक्त बजट फंडिग के माध्यम से वीरांगना कलस्टर के नवनिर्मित ग्रेडिंग, सोर्टिंग एवं पैंकेजिग यूनिट का शुभारम्भ किया और वीरांगना कलस्टर लेवल फेडरेशन स्वायत्त सहकारिता की प्रथम वार्षिक आम सभा बैठक को सम्बोधित किया। इस दौरान मंत्री ने महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन भी किया। इस अवसर पर ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि आज महिलाएं स्वालंबी बनने के साथ साथ आत्मनिर्भर बनकर अपनी आजीविका का सृजन कर रही है। उत्तराखण्ड राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत प्रदेश के सभी 95 विकासखण्डों में चरणबद्ध तरीके योजना को संचालित किया जा रहा है। योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में गरीब परिवारों का क्षमता एवं कौशल विकास कर उन्हें सत्त आजीविका संवर्द्धन के साथ उनकी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करना है। उन्होंने बताया कि राज्य में 67136 स्वयं सहायता समूह में 5 लाख समूह सदस्यों का जुडाव, 7037 ग्राम संगठन तथा 471 कलस्टर स्तरीय संगठन का गठन, 15249 सदस्यों को सीआरपी के रूप में प्रशिक्षित किया गया है। 53574 समूहों का रिवाल्विंग फण्ड, 37186 समूहों को सामुदायिक निवेश निधि, समूहों को कुल 30584 लाख का वित्तीय सहयोग दिया जा चुका है। राज्य के जसपुर, सहसपुर, जोशीमठ एवं धारचूला विकासखण्डों में 5000 महिला किसानों को आर्गेनिक खेती से जोड़कर कार्य किया जा रहा है। महिला समूहों के उत्पादों के प्रोसेसिंग एवं मार्केटिंग के लिए 24 ग्रोथ सेन्टरों की स्थापना की गयी है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड जैविक उत्पाद परिषद के तकनीकी सहयोग से आर्गेनिक फार्मिंग का कार्य किया जा रहा है।

ADVERTISEMENT

Related Post