Latest News

हाथरस कांड में पुलिस की भूमिका की जांच कर रही एसआईटी को जांच पूरी करने के लिए दी गई मियाद आज पूरी हो जाएगी


चर्चित हाथरस कांड में एसआईटी जल्द सौंप सकती है शासन को अपनी रिपोर्ट, समय बढ़ाए जाने की भी चर्चा|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हाथरस कांड में पुलिस की भूमिका की जांच कर रही एसआईटी को जांच पूरी करने के लिए दी गई मियाद आज पूरी हो जाएगी।माना जा रहा है कि जल्द टीम अपनी रिपोर्ट सौंप सकती है, हालांकि एसआईटी की टीम अभी भी हाथरस में है।ऐसे में चर्चा है कि एसआईटी का समय एक बार और बढ़ाया जा सकता है।जानकारी के अनुसार एसआईटी को 30 सितंबर को हाथरस कांड में पुलिस की भूमिका की जांच के लिए भेजा गया था।उसे सात दिनों में अपनी जांच पूरी करने को कहा गया था।लेकिन जांच के दौरान नए नए तथ्य सामने आने के बाद एसआईटी का समय 10 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया था। सूत्रों का कहना है कि एसआईटी ने अपनी जांच पूरी करने के लिए और समय मांगा है।फिलहाल एसआईटी की टीम हाथरस में ही है।इस बाबत गृह विभाग के अधिकारी भी अभी कुछ नहीं बोल रहे हैं।एसआईटी की जांच अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी है।एसआईटी ने पुलिस अधिकारियों, कर्मियों के अलावा स्वास्थ्य कर्मियों, पीड़ित पक्ष और आरोपी पक्ष के लोगों से कई अहम जानकारियां हासिल की हैं।

Related Post