Latest News

अयोध्या के 195 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय का लोकार्पण एवं 581 सामुदायिक शौचालय के शिलान्यास और 1 पंचायत भवन का लोकार्पण एवं 352 पंचायत भवनों का शिलान्यास


मुख्यमंत्री द्वारा वर्चुअल रूप से सामुदायिक शौचालय एवं पंचायत भवनों का लोकार्पण एवं शिलान्यास का कार्यक्रम किया गया! उक्त कार्यक्रम में माननीय सांसद लल्लू सिंह माननीय विधायक, रुदौली, सदर एवं बीकापुर, मंडलायुक्त एम पी अग्रवाल अयोध्या, मंडल अयोध्या, जिलाधिकारी अनुज कुमार झा मुख्य विकास अधिकारी , प्रथमेश कुमार जिला पंचायत राज अधिकारी मंडलीय सलाहकार नवीन सिंह जनपदीय सलाहकार दीपक सेन एवं अविरल पाठक उपस्थित रहे|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

उप्र मुख्यमंत्री द्वारा वर्चुअल रूप से सामुदायिक शौचालय एवं पंचायत भवनों का लोकार्पण एवं शिलान्यास का कार्यक्रम किया गया! उक्त कार्यक्रम में माननीय सांसद लल्लू सिंह माननीय विधायक, रुदौली, सदर एवं बीकापुर, मंडलायुक्त एम पी अग्रवाल अयोध्या, मंडल अयोध्या, जिलाधिकारी अनुज कुमार झा मुख्य विकास अधिकारी , प्रथमेश कुमार जिला पंचायत राज अधिकारी मंडलीय सलाहकार नवीन सिंह जनपदीय सलाहकार दीपक सेन एवं अविरल पाठक उपस्थित रहे! जनपद के 195 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय का लोकार्पण एवं 581 सामुदायिक शौचालय के शिलान्यास और 1 पंचायत भवन का लोकार्पण एवं 352 पंचायत भवनों का शिलान्यास माननीय मुख्यमंत्री द्वारा वर्चुअल रूप से किया गया! माननीय द्वारा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के दूसरे आयाम सामुदायिक शौचालय को महिलाओं के सम्मान एवं उनके स्वावलंबन से जोड़ते हुए बताया कि मिशन शक्ति के सफलता का या आधार है, माननीय द्वारा उक्त सार्वजनिक संपत्ति को आत्मनिर्भर भारत की नीव बताया और ग्रामीण आंचल को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया ग्रामीण आत्मनिर्भरता में ही भारत की आत्मनिर्भरता बसती है! माननीय द्वारा समस्त पंचायत भवनों को ऑप्टिकल केबल से जोड़ने हेतु निर्देश दिए! साथ ही प्रत्येक पंचायत भवन पर B.C सखी की नियुक्ति कर रोजगार के अवसर सृजित करने के आदेश दिए इसी क्रम में माननीय द्वारा प्रत्येक सामुदायिक शौचालय पर से 6000 मासिक दर् से सफाई कर्मी नियुक्त करने की भी निर्देश दिए गए! जिससे पूरे प्रदेश एवं जनपद स्तर पर भारी संख्या में रोजगार का सृजन होगा! माननीय केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर जी द्वारा आने वाले 100 दिनों तक अभियान चलाकर प्रत्येक आंगनबाड़ी एवं स्कूल को पेयजल परियोजना से जोड़ने का आवाहन किया गया! जिस पर माननीय मुख्यमंत्री जी ने उन्हें आश्वस्त किया कि उत्तर प्रदेश इस योजना में भी अग्रणी रहेगा!

Related Post