Latest News

भारत है दुनिया का 5वां सबसे प्रदूषित देश स्विट्जरलैंड के IQAir द्वारा जारी की गई रिपोर्ट


वायु प्रदूषण का प्रभाव मानव शरीर पर लगातार घातक होता जा रहा है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

वायु प्रदूषण का प्रभाव मानव शरीर पर लगातार घातक होता जा रहा है। साल 1990 तक जहां 60 फीसदी बीमारियों की हिस्सेदारी संक्रामक रोग,मातृ और नवजात रोग या पोषण की कमी से होने वाले रोगों की होती थी,वहीं अब हृदय तथा सांस की गंभीर बीमारियों के अलावा भी बहुत सी बीमारियां एयर पॉल्यूशन के कारण ही पनपती हैं।सिर के बालों से लेकर पैरों के नाखून तक अब वायु प्रदूषण की जद में होते हैं।भारत में वायु प्रदूषण की स्थिति लगातार भयावह हो रही है। भारत है दुनिया का 5वां सबसे प्रदूषित देश स्विट्जरलैंड के IQAir द्वारा जारी की गई 2019 की विश्व वायु गुणवत्ता रिपोर्ट में भारत को पिछले साल अपनी हवा में PM2. 5 (पार्टिकुलेट मैटर) की मात्रा के आधार पर दुनिया के 5वें सबसे प्रदूषित देश के रूप में शामिल किया गया है। जबकि बांग्लादेश (83.3 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर) के साथ नंबर वन पर था।

Related Post