Latest News

आरबीआई ने देश में तेजी से बढ़ती बैंकिंग धोखाधड़ी रोकने के लिए,लिया महत्वपूर्ण फैसला


भारतीय रिज़र्व बैंक ने कुछ महीने पहले चेक से भुगतान के लिए सकारात्मक भुगतान प्रणाली लाने का फैसला लिया था।

रिपोर्ट  - ALL NEWS BHARAT

भारतीय रिज़र्व बैंक ने कुछ महीने पहले चेक से भुगतान के लिए सकारात्मक भुगतान प्रणाली लाने का फैसला लिया था।इस नए सिस्टम के तहत 50,000 से अधिक की राशि के भुगतान के लिए प्रमुख जानकारियों की दोबारा पुष्टि करने की जरूरत होती है।चेक से भुगतान में यह नया नियम एक जनवरी, 2021 से लागू हो जाएगा।आरबीआई ने देश में तेजी से बढ़ती बैंकिंग धोखाधड़ी रोकने के लिए यह महत्वपूर्ण फैसला लिया था। आइए जानते हैं कि पॉजिटिव पे सिस्टम क्या है और इस नए नियम में क्या-क्या बातें शामिल है।पॉजिटिव पे सिस्टम एक स्वचालित टूल है, जो चेक से भुगतान में धोखाधड़ी को कम करोगा।इस सिस्टम के तहत जो व्यक्ति चेक जारी करेगा, उसे इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से चेक की तारीख, लाभार्थी का नाम, प्राप्तकर्ता और पेमेंट की रकम के बारे में दोबारा जानकारी देनी होगी। चेक जारी करने वाला व्यक्ति यह जानकारी एसएमएस, मोबाइल एप, इंटरनेट बैंकिंग या एटीएम जैसे इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से दे सकता है। चेक जारी करने वाले व्यक्ति से जानकारी मिलने के बाद चेक पेमेंट के समय इन जानकारियों को क्रॉस-चेक किया जाएगा।अगर कोई गड़बड़ी पाई जाएगी,तो चेक का भुगतान नहीं किया जाएगा।

Related Post