Latest News

प्रधानमंत्री ने नौ करोड़ किसान परिवारों के खातों में 18 हजार करोड़ रूपये की नई किस्त का हस्तांतरण किया।


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज टी0वी0 चैनलों एवं सोशल मीडिया के माध्यम से पी0एम0 किसान योजना के अन्तर्गत नौ करोड़ किसान परिवारों के खातों में 18 हजार करोड़ रूपये की नई किस्त का हस्तांतरण किया।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज टी0वी0 चैनलों एवं सोशल मीडिया के माध्यम से पी0एम0 किसान योजना के अन्तर्गत नौ करोड़ किसान परिवारों के खातों में 18 हजार करोड़ रूपये की नई किस्त का हस्तांतरण किया। यह प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की सातवीं किस्त है। इस अवसर पर वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री ने कई राज्यों के किसानों से प्रधानमंत्री सम्मान निधि से मिलने वाली राशि का किसान किस ढंग से उपयोग करते हैं, उनकी जोत कितनी है, उनकी खेती के प्रति भावी क्या योजनायें हैं, सिंचाई परम्परागत ढंग से करते हैं या आधुनिक विधियों से, कृषि सुधार कानूनों से आपको क्या मदद मिली, खेती की नई विधियां अपनाने पर आपको कितना फायदा मिला, पहले कौन सी फसल उगाते थे तथा वर्तमान में कौन सी फसल उगा रहे हैं आदि के सम्बन्ध में जानकारी ली। इस क्रम में उन्होंने अरूणाचल प्रदेश के किसान, श्री गंगनअपेनम जी, उड़ीसा के श्री नवीन ठाकुर, हरियाणा के श्री हरिसिंह, महाराष्ट्र के श्री गणेश राजेन्द्र भोंसले, मध्य प्रदेश के श्री मनोज पाटीदास, तमिलनाडु के श्री शुभममणि जी, उत्तर प्रदेश के श्री राम गुलाब से संवाद स्थापित किया। प्रधानमंत्री ने किसानों से संवाद स्थापित करने के पश्चात अपने सम्बोधन में कहा कि किसानों के जीवन में आई खुशी हमारी खुशी बढ़ा देती है। आज का दिन बहुत ही पावन दिन है। किसानों को सम्मान निधि की किस्त मिली है, क्रिसमस का पर्व मनाया जा रहा है, उसकी शुभकामनायें, पण्डित मदनमोहन मालवीय की जयन्ती है, श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन है, जिसे हम गुड गवर्नेंस के रूप में मनाते हैं। उन्होंने श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी का स्मरण करते हुये उनके द्वारा देश के विकास में उठाये गये कदमों व योजनाओं-स्वर्णिम चतुर्भज योजना, सर्व शिक्षा अभियान आदि का जिक्र किया तथा कहा कि कृषि सुधार हेतु जो कदम हमने उठाये हैं, वे उन्हीं की प्रेरणा है। श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि एक कहावत है कि रूपया चलता है, रूपया घिसता है, हाथ में लगता है, जेब में चला जाता है, लेकिन आज रूपया चलता है, घिसता नहीं है, सम्बन्धित के खाते में सीधे पहुंचता है। यह तकनीक के इस्तेमाल से सम्भव हुआ है। उन्होंने पश्चिम बंगाल का जिक्र करते हुये कहा कि केवल पश्चिम बंगाल को छोड़कर देश के सभी राज्यों के किसान इससे लाभान्वित हो रहे हैं। देश की जनता सब जानती है। इस पर विपक्ष चुप क्यों है। वे किसानों को भ्रमित न करें।

Related Post