Latest News

मार्शल आर्ट वूशु की राष्ट्रीय कोच आरती सैनी ने कोविड-19 वैक्सीन की डबल डोज लगाई


मार्शल आर्ट वूशु की राष्ट्रीय कोच आरती सैनी ने कोविड-19 वैक्सीन की डबल डोज लगाई ,खिलाड़ियों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित किया, ऋषिकुल की छात्राओं और महिला चिकित्सकों के लिए जिला वूशु एसोसिएशन एक हफ्ते का आत्म सुरक्षा निशुल्क शिविर लगाएगी|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार 20 अगस्त मार्शल आर्ट खेल वूशु की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और राष्ट्रीय कोच आरती सैनी ने आज ऋषि कुल आयुर्वेदिक कॉलेज में कोविड-19 वैक्सीन की डबल डोज लगाई इस अवसर पर ऋषि कुल के प्रोफेसर डॉ नरेश चौधरी उपस्थित थे आरती सैनी ने खिलाड़ियों को कोरोना महामारी से मुकाबला करने के लिए जन जागरण अभियान चलाने की अपील की और कहा कि वे लोगों को कोविड-19 वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करें इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ऋषि कुल आयुर्वेदिक महाविद्यालय की छात्राओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग देने के लिए जिला वूशु एसोसिएशन एक हफ्ते का आत्म सुरक्षा शिविर लगाएगी जिसमें ऋषि कुल महाविद्यालय की छात्राओं को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा और ऋषि कुल आयुर्वेदिक कॉलेज की वूशु की एक टीम भी तैयार की जाएगी महिला चिकित्सकों को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग देकर प्रशिक्षित किया जाएगा ताकि वे अपनी सुरक्षा बखूबी कर सकें ऋषि कुल आयुर्वेदिक कॉलेज के कोविड-19 टीकाकरण अभियान और रेड क्रॉस के संयोजक के प्रोफेसर नरेश चौधरी ने कहा कि जल्दी ही आयुर्वेदिक कॉलेज में महिला चिकित्सकों और छात्राओं के लिए आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण शिविर लगाया जाएगा जिसमें आरती सैनी मुख्य प्रशिक्षक के रूप में अपनी सेवाएं निशुल्क प्रदान करेंगे इसके लिए उन्होंने उनका आभार जताया|

Related Post