Latest News

रुद्रप्रयाग में पोषण माह के अंतर्गत अम्मा रसोई एवं नाकोट प्रथम में गोदभराई व अन्नाप्रशन


पोषण माह के अंतर्गत बाल विकास परियोजना अंतर्गत संचालित आंगनबाडी के्रन्द्र थलासू में अम्मा रसोई एवं नाकोट प्रथम में गोदभराई व अन्नाप्रशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

रुद्रप्रयाग 22 सितम्बर, 2021, पोषण माह के अंतर्गत बाल विकास परियोजना अंतर्गत संचालित आंगनबाडी के्रन्द्र थलासू में अम्मा रसोई एवं नाकोट प्रथम में गोदभराई व अन्नाप्रशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बाल विकास अधिकारी शैली प्रजापति ने बताया कि अम्मा की रसोई में गाँव की वृद्व महिला द्वारा लोहे की कढाई में गढवाल के पारम्परिक व्यंजन चैलाई के लड्डू, मडूऐ की रोटी, कददू के फूलों की पटूडी, चैलाई की पूरी, झंगोेरें की खीर, कडी, कोदे की बाडी आदि पकवान बनाये गये। आगंनबाडी केन्द्र नाकोट प्रथम में गोदभराई व अन्नाप्राशन के तहत 05 गर्भवती महिलाआंे की गोदभराई की गयी, इसके अन्तर्गत गर्भवती महिलाओं को केला, सेब, अनार व नारियल दिये गये। साथ ही गर्भवती महिलाओं को पोषण संबधी जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में क्षेत्रीय सुपरवाईजर हंसा ठगुन्ना, मिनाक्षी सिंह व आगंनबाडी कार्यकत्री अंजू देवी, आरती देवी, पूजा देवी, कुसुम देवी आदि उपस्थित रहे।

Related Post