Latest News

रुद्रप्रयाग, जसोली में तहसील दिवस पर 12 शिकायतें प्राप्त हुई।


जिलाधिकारी मनुज गोयल के निर्देश पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय जसोली में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान फरियादिओं द्वारा विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 12 शिकायतें प्राप्त हुई।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 05 अक्टूबर, 2021, जिलाधिकारी मनुज गोयल के निर्देश पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय जसोली में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान फरियादिओं द्वारा विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 12 शिकायतें प्राप्त हुई। जिनमें तीन शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया। जबकि शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को निराकरण हेतु प्रेषित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस के दौरान मौके पर पहुंचे फरियादिओं ने विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायतें दर्ज की। मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को उनसे संबंधित शिकायतों को गंभीरता पूर्वक लेते हुए यथाशीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। तहसीलदार मंजू राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्व उपनिरीक्षक क्षेत्र नगरासू के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय जसोली में आयोजित तहसील दिवस के दौरान कुल 12 शिकायतें प्राप्त हुई हैं। जिनमें तीन शिकायतों का निराकरण करते हुए शेष शिकायतों को उनसे संबंधित विभागों को भेज दिया गया है। इस दौरान उपजिलाधिकारी सदर अपर्णा ढौंडियाल, संबंधित क्षेत्र के राजस्व उपनिरीक्षक, विभिन्न विभागीय अधिकारी, कर्मचारियों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Related Post