Latest News

महामहिम राज्यपाल दो दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम के तहत जनपद मुख्यालय पौड़ी गढ़वाल पहुंचे।


महामहिम राज्यपाल गुरमीत सिंह जनपद पौड़ी में जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित विभिन्न अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, सार्वजनिक/अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों, एन.जी.ओ./स्वयं सहायता समूहों के साथ से मुलाकात कर बैठक करेंगे।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी दिनांक 27 अक्टूबर, 2021, महामहिम राज्यपाल, उत्तराखण्ड, लेफ्टिनेंट जनरल(से.नि.)गुरमीत सिंह आज अपने दो दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम के तहत जनपद मुख्यालय पौड़ी गढ़वाल पहुंचे। महामहिम राज्यपाल गुरमीत सिंह जनपद पौड़ी में जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित विभिन्न अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, सार्वजनिक/अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों, एन.जी.ओ./स्वयं सहायता समूहों के साथ से मुलाकात कर बैठक करेंगे। महामहिम राज्यपाल गुरमीत सिंह अधिकारियों के साथ-साथ अधिकाधिक आम जनमानस से मिलकर उनकी समस्याओं को जानना चाहते हैं, ताकि उनकी बेहतरी के लिए यथासंभव प्रयास किए जा सके। राज्यपाल गुरमीत सिंह ने दौरे पर जाने से पहले कहा कि यद्यपि वह पहले भी उत्तराखंड के बनबसा में कमांडिंग ऑफिसर के रूप में बटालियन को कमांड कर चुके हैं, लेकिन उत्तराखंड को और बेहतर तरीके से जानने के लिए राज्य के प्रत्येक जनपद का भ्रमण करना चाहते हैं। राज्यपाल गुरमीत सिंह ने अनुरोध किया है कि स्थानीय लोग उनसे मिले। राज्यपाल आम जनमानस से मिलने के लिए उत्सुक तथा उत्साहित हैं। वे धरातल पर जनता की स्थिति को जानना चाहते हैं। यदि कोई नागरिक राज्यपाल से इस कार्यक्रम के दौरान ना मिल पाए, तो वह बाद में भी राज्यपाल से संपर्क स्थापित कर सकता है। लोग राज्यपाल से राजभवन देहरादून में भी मिल सकते हैं या पत्र लिखकर अपनी समस्याओं से अवगत करा सकते हैं। उनका एक-एक क्षण उत्तराखंड की सेवा के लिए समर्पित है। गौरतलब है कि यद्यपि राज्यपाल गुरमीत सिंह ने हवाई दौरे के माध्यम से हाल ही में राज्य में आई आपदा का जायजा लिया था, परंतु वह जनपदीय कार्यक्रम के तहत धरातल स्तरीय स्थिति का आकलन करेंगे। इसके पश्चात राज्यपाल गुरमीत सिंह प्रदेश के मुख्यमंत्री से मुलाकात कर राज्य हित में आवश्यक सुझाव देंगे। राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा कि आपदा की हजारों फोटो देखने से बेहतर है कि धरातल स्तर पर वास्तविक स्थिति को जाना जाए, अतः यह दौरा महत्वपूर्ण है। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल(से.नि.) गुरमीत सिंह एक सैन्य अधिकारी होने के कारण अधिक से अधिक जनमानस से जुड़ना पसंद करते हैं। वह उत्तराखंड के आम जनमानस से मिलकर उनकी समस्याओं, चुनौतियों, आकांक्षाओं तथा अपेक्षाओं को जानना चाहते हैं। वे राज्य के प्रत्येक नागरिक से आत्मीय संबंध बनाना चाहते हैं।

Related Post