Latest News

श्रीनगर के अनिल कुमार हुए 'अतिविशिष्ट सेवा मेडल' से राष्ट्रपति भवन में अलंकृत


पौड़ी श्रीनगर के अनिल कुमार अति विशिष्ट सेवा मैडम से राष्ट्रपति भवन में अलंकृत बी आर ओ से एडीजी पद से सेवानिर्वित श्रीनगर गढ़वाल के अनिल कुमार को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए अतिविशिष्ट सेवा मैडल से महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद महोदय द्वारा राष्ट्रपति भवन में अलंकृत किए जाने पर श्रीनगर वासियों ने खुशी जाहिर की ।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

बी आर ओ से एडीजी पद से सेवानिर्वित श्रीनगर गढ़वाल के अनिल कुमार को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए अतिविशिष्ट सेवा मैडल से महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद महोदय द्वारा राष्ट्रपति भवन में अलंकृत किए जाने पर श्रीनगर वासियों ने खुशी जाहिर की है, अनिल कुमार की प्रारम्भिक शिक्षा श्रीनगर के सरकारी स्कूल में हुई, उन्होंने राजकीय इंटर कालेज श्रीनगर में सन 1970 से 1977 तक अध्ययन कर अपनी तीक्ष्ण बुद्धि का परचम लहराया, अनुशासित छात्र जीवन व्यतीत करने वाले अनिल कुमार ने विषम परिस्थितियों में भी उस समय रूडकी इंजीनिरिंग कॉलेज के बेहद कठिन माने जाने वाले टेस्ट को एक बार में ही हासिल कर क्षेत्र में अपनी काबिलियत का डंका बजाया | रुड़की इंजीनियरिंग कालेज से सिविल से बी टेक कर अनिल कुमार ने वहीं से एम् टेक की उपाधि भी हासिल की, एम् टेक करते ही यू पी एस सी का टेस्ट देकर अनिल कुमार ने प्रथम प्रयास में ही आई ई एस का प्रतिष्ठित मुकाम हासिल किया, एवं बी आर ओ को पहली पसंद मानते हुए सीमा सडक संगठन विभाग को अपनी सेवाएँ देनी प्रारम्भ की सन 2005 में अपनी बेहतर सेवाओ के चलते इण्डिया रोड कांग्रेस द्वारा "बेस्ट इंजीनियर" के "जवाहरलाल नेहरु एवार्ड" से नवाज़ा गया |अपने सेवाकाल में अनिल कुमार ने मिजोरम, त्रिपुरा, जम्म काश्मीर, मणिपुर, अरुणांचल, नागालैंड, हिमांचल प्रदेश आदि सीमावर्ती राज्यों में अपनी उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान की | अनिल कुमार ने निरंतर 14 वर्षों तक चीफ़ इंजीनियर पद पर देश की विभिन्न सीमओं में सेवारत रहते हुए बेहतर व् उम्दा रोड नेटवर्क देने के हर संभव प्रयास किये, एडीजी पद पर रहते हुए अनिल कुमार बी आर ओ के नार्थ जोन चंडीगढ़ में पदभार संभालकर उत्तराखंड, हिमांचल, राजस्थान व् जे एंड के की कमान संभाली थी; उदार हृदयी अनिल कुमार ने कुछ समय पूर्व जनसेवार्थ श्रीनगर में निशुल्क विकलांग शिविर का भी आयोजन करवाया था जिसमे 75 से अधिक दिव्यांग •जनों ने लाभ उठाया था, इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष पूनम तिवारी, पूर्व पालिका अध्यक्ष मोहन लाल जैन, कृष्णानंद मैठाणी, विपिन मैठाणी, वरिष्ट व्यापारी ओम प्रकाश अग्रवाल,व्यापार सभा जिला अध्यक्ष वासुदेव कंडारी, श्रीनगर व्यापार सभा अध्यक्ष दिनेश असवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष गिरीश पैन्यूली, प्रगतिशील जनमंच के अध्यक्ष अनिल स्वामी, रोटरी क्लब के अध्यक्ष नरेश नौटियाल, रोटरी क्लब के वेदवर्त शर्मा, वैश्य समाज के अध्यक्ष सुजीत अग्रवाल, पूर्व व्यापार सभा अध्यक्ष हिमांशु अग्रवाल ने ख़ुशी जाहिर की हैं।

Related Post