Latest News

चमोली में अमूल कम्पनी के दो खाद्य नमूने विश्लेषण हेतु लैब भेजे गए थे। जो लैब द्वारा अद्योमानक घोषित किए


खाद्य संरक्षा एवं औषधी विभाग चमोली द्वारा निरन्तर कार्यवाही की जा रही है यह जानकारी देते हुए अभिहित अधिकारी अतिताभ जोशी ने बताया कि सितम्बर में अमूल कम्पनी के दो खाद्य नमूने विश्लेषण हेतु लैब भेजे गए थे। जो लैब द्वारा अद्योमानक घोषित किए गए। विभाग द्वारा कंपनी को पुन विश्लेषण हेतु 46(4) की कार्यवाही की जा रही है

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 27 नवम्बर,2021, खाद्य संरक्षा एवं औषधी विभाग चमोली द्वारा निरन्तर कार्यवाही की जा रही है यह जानकारी देते हुए अभिहित अधिकारी अतिताभ जोशी ने बताया कि सितम्बर में अमूल कम्पनी के दो खाद्य नमूने विश्लेषण हेतु लैब भेजे गए थे। जो लैब द्वारा अद्योमानक घोषित किए गए। विभाग द्वारा कंपनी को पुन विश्लेषण हेतु 46(4) की कार्यवाही की जा रही है निर्धारित तिथि में यदि कंपनी अपील नहीं करती है तो विभाग द्वारा कपंनी के विरूद्ध न्यायालय में वाद दायर किया जाएगा। अभिहित अधिकारी द्वारा बताया गया है कि दीपावली के दौरान विभाग द्वारा की गयी कार्यवाही में दो दर्जन खाद्य नमूने लिए गए थे जिनकी अभी तक जॉच रिपोर्ट नहीं आई है रिपोर्ट आते ही जो नमूने मानकानुसार नहीं पाये जायेंगे उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी विभाग द्वारा मिलावटी खाद्य पदार्थो की रोकथाम हेतु नियमित व निरन्तर कार्यवाही की जा रही।

Related Post