Latest News

पौड़ी क्षेत्रवासियों को मुख्यमंत्री ने विभिन्न विकास परक योजनाओं की सौगात दी


प्रदेश के मुख्यमंत्री पुस्कर सिंह धामी द्वारा आज एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के तहत जनपद पौड़ी के अंतर्गत लैंसडौन क्षेत्र के राजकीय महाविद्यालय पटोटिया नैनीडांडा परिसर में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए क्षेत्रवासियों को विभिन्न विकास परक योजनाओं की सौगात दी गई।

रिपोर्ट  - ANJNA BHATT GHILDIYAL

पौड़ी/दिनांक 12 दिसम्बर, 2021, प्रदेश के मुख्यमंत्री पुस्कर सिंह धामी द्वारा आज एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के तहत जनपद पौड़ी के अंतर्गत लैंसडौन क्षेत्र के राजकीय महाविद्यालय पटोटिया नैनीडांडा परिसर में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए क्षेत्रवासियों को विभिन्न विकास परक योजनाओं की सौगात दी गई। उन्होंने विभिन्न विकास योजनाओं के अंतर्गत लगभग 90 करोड़ की लागत की धनराशि के 15 योजनाओं का शिलान्यास तथा 02 योजनाओं का लोकार्पण किया गया तथा कई विकास योजनाओं की घोषणा की गई। इस अवसर पर मा. मुख्यमंत्री जी द्वारा 05 महिलाओं को महालक्ष्मी किट एवं 10 स्वयं सहायता समूह को चैक वितरित किया गया है। मा. मुख्यमंत्री जी ने महाविद्यालय स्थित मंदिर परिसर में माथा टेका। उन्होंने कार्यक्रम स्थल परिसर में स्थापित विभिन्न विभागों द्वारा स्थापित स्टॉलों का निरीक्षण कर उत्पादन एवं योजनाओं की जानकारी भी ली। मा. मुख्यमंत्री जी द्वारा कोटा-पिंजोली मोटर मार्ग का डामरीकरण, पाणीसैंण मोटर मार्ग का डामरीकरण, जड़ाऊखांद से मजेड़ा बैंड मोटर मार्ग का डामरीकरण, खाल्यूडांडा से अपोलो सड़क का डामरीकरण, नैनीडांडा में मिनी स्टेडियम का विस्तारीकरण, पर्यटन आवास गृह नैनीडांडा, महेली से थवाड़ा सड़क निर्माण, द्वारीभोंन सड़क का डामरीकरण, ढौलियाखाल-स्यालखम्भ-जौगीड़ा-चमाड़ा मोटर मार्ग का विस्तारीकरण, हल्दूखाल कमन्दा मोटर मार्ग का डामरीकरण, ए.एन.एम. सेंटर सारी जहयरी खाल ब्लॉक, बिरखेत चैवाड़ा नैनीडांडा ब्लॉक, तौलियोंडांडा रिखणीखाल ब्लॉक में किये जाने की घोषणा की गई। वहीं उन्होंने बसड़ा-बूंगा मोटर मार्ग का नामकरण कारगिल शहीद भरत सिंह नेगी के नाम पर भी किये जाने की भी घोषणा की गई। मा. मुख्यमंत्री श्री धामी जी ने शिलान्यास के तहत लैंडडाउन विकास क्षेत्र नैनीडांडा की ‘‘अदालीखाल ग्राम समूह पंपिंग पेयजल योजना‘‘ लागत रुपए 827.07 लाख, राजकीय इंटर कॉलेज सिद्धपुर ढौटियाल में प्रयोगशाला का निर्माण कार्य लागत रुपए 91.66 लाख, विधान सभ लैंसडाउन विकास क्षेत्र रिखणीखाल की ‘‘कोटरीसैंण पेयजल योजना‘‘ लागत 132.21 लाख, विधान सभा क्षेत्र लैंसडाउन के विकास खंड नैनीडांडा हल्दूखाल मोटर मार्ग के स्थान काली नदी (कांडी) से रा.उ.मा.वि.तथा प्राथमिक विद्यालय चमाडा तक मोटर मार्ग का नव निर्माण कार्य (द्वितीय चरण स्टेज-1) लम्बाई 04 कि.मी. लागत रुपए 64.03 लाख, विधान सभा लैंसडाउन विकास क्षेत्र रिखणीखाल में ‘‘रेवा रिखणीखाल ग्राम समूह पंपिंग पेयजल योजना‘‘ लागत रुपए 2791.98 लाख, विधान सभा क्षेत्र लैंसडाउन के विकास खंड नैनीडाडा के अंतर्गत राष्ट्रीय मार्ग संख्या 121 स्थित ढाकरीखाल तोक से कसाना बिचला होते हुए चौकीखाल तक सड़क का निर्माण कार्य (द्वितीय चरण स्टेज-1) लम्बाई 02 कि.मी. लागत रुपए 34.56 लाख, राज्य योजनान्तर्गत विकास खंड रिखणीखाल मिनी स्टेडियम का निर्माण कार्य लागत रूपए 97.31 लाख, राज्य योजनान्तर्गत राजकीय इंटर कॉलेज धुमाकोट में सभागार का निर्माण कार्य लागत रुपए 196.86 लाख, केंद्रीय सड़क अवसंरचना निधि के अंतर्गत विकास खण्ड रिखणीखाल में स्व. श्री जगमोहन सिंह नेगी मोटर मार्ग (एस.एच.9) के कि.मी. 140 से कि.मी. 189 तक बी.एम. एवं बी.सी. द्वारा सुढृढीकरण कार्य लागत 2019.57 लाख, केन्द्रीय सड़क अवसंरचना निधि के अन्तर्गत मरचूला-सराईखेत-बैजरों- पोखड़ा-सतपुली पौड़ी राज्य मार्ग संख्या 32 के कि.मी. 14.000 से कि.मी. 40.000 में बी.एम./बी.सी. द्वारा सुढृढीकरण का कार्य लम्बाई 26 कि.मी. लागत 1194.30 लाख, केन्द्रीय सड़क अवसंरचना निधि के अन्तर्गत धुमाकोट-पीपली मोटर मार्ग के कि.मी. 01 से 10 मंे डिफेक्ट कटिंग, रिटेनिंग वॉल, स्कपर निर्माण एवं सुढृढीकरण का कार्य लागत 197.89 लाख, राज्य योजनार्न्गत राजकीय इण्टर कॉलेज सिद्धखाल विद्यालय भवन का निर्माण कार्य लागत 180.38 लाख, जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत विधान सभा लैंसडोन विकास क्षेत्र नैनीडांडा/रिखणीखाल ‘‘चैबाड़ा ग्राम समूह पम्पिंग पेयजल योजना‘‘ लागत 910.50 लाख शामिल हैं। वहीं मा. मुख्यमंत्री जी द्वारा उत्तराखण्ड पॉवर कारपोरेशन लि. विद्युत वितरण उपखण्ड कार्यालय भवन रिखणीखाल एवं उत्तराखण्ड पॉवर कारपोरेशन लि. विद्युत वितरण खण्ड कार्यालय भवन नैनीडांडा का लोकार्पण भी किया गया। इस मौके पर जनसभा को सम्बोधित करते हुए मा. मुख्यमंत्री जी ने अमर शहीद जनरल स्व. बिपिन सिंह रावत जी सहित समस्त वीर सैनिकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि जनरल बिपिन सिंह रावत जी हमेशा एक अभिभावक की भांति व्यक्तिगत रूप में उनका मार्गदर्शन करते थे। एक सैनिक पुत्र की भांति उन्होंने बहुत सारी योजनाएं उनके साथ बनाई हुई थी। कहा कि जनरल बिपिन रावत जी के लिए राष्ट्रसेवा और राज्यहित सर्वोपरि था, उनका एक सपना था कि हमारा उत्तराखण्ड एक विकसित उत्तराखण्ड बने। कहा कि आज हम सभी एक प्रण लें कि हम जनरल स्व. बिपिन रावत जी के सपनों का प्रदेश बनाने में कोई कौताई नहीं करेंगे, उनके सपनों को पूरा करेंगे। कहा कि विकसित और सशक्त उत्तराखण्ड का निर्माण ही जनरल बिपिन रावत जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

Related Post