Latest News

पौड़ी में भारत-पाक युद्ध 1971 के वीर शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।


प्रदेश के उच्च शिक्षा, सहकारिता, प्रोटोकॉल, आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज विजय दिवस के अवसर पर एजेंसी चौक पौड़ी के समीप शहीद स्मारक स्थल में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर भारत-पाक युद्ध 1971 के वीर शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर आयुक्त गढ़वाल मण्डल सुशील कुमार, जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे सहित अन्य अधिकारियों द्वारा भी शहीदों को नमन करते हुए पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।

रिपोर्ट  - ANJNA BHATT GHILDIYAL

पौड़ी/दिनांक 16 दिसम्बर, 2021, प्रदेश के उच्च शिक्षा, सहकारिता, प्रोटोकॉल, आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज विजय दिवस के अवसर पर एजेंसी चौक पौड़ी के समीप शहीद स्मारक स्थल में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर भारत-पाक युद्ध 1971 के वीर शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर आयुक्त गढ़वाल मण्डल सुशील कुमार, जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे सहित अन्य अधिकारियों द्वारा भी शहीदों को नमन करते हुए पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर मंत्री डॉ. रावत ने वीर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि 1971 के युद्ध में देश के वीर सैनिकों ने अपने पराक्रम से पाकिस्तानी सेना को परास्त किया था। इस पराजय के बाद पाकिस्तानी सेना के 93 हजार सैनिकों ने आत्मसमर्पण कर दिया था। इसी जीत पर सेना के अदम्य साहस और बलिदान को याद रखने के लिए 16 दिसम्बर को हर साल विजय दिवस मनाया जाता है। कहा कि वीर सैनिकों के कारण ही हम खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं। जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने कहा कि शहीद के परिवारों के साथ जिला प्रशासन हर समय खड़ा है तथा उन्हें हर सम्भव मदद कराई जाएगी। इस मौके पर जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से सम्पादित करवाये जाने हेतु सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता हेतु फ्लैग हस्ताक्षर, मतदाता शपथ व मतदाता पुस्तिका वितरित की गई। इस अवसर पर चुनाव चौपाल मटकों में मतदान संकल्प पत्र डालकर शपथ भी ली गई। उन्होंने पूर्व सैनिकों से आग्रह किया कि आगामी विधानसभा निर्वाचन में अपनी भागीदारी बनाते हुए प्रचार-प्रसार करें। साथ ही उन्होंने एनसीसी कैडेटों को कहा कि नये मतदाताओं को जागरुक करते हुए, फॉर्म 6 भरवाकर मतदाता निर्वाचक नामावली में दर्ज करवाएं। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी मेजर करन सिंह ने बताया कि ऑपरेशन इंडो पाक के दौरान उत्तराखंड राज्य के 255 वीर जवान शहीद हुए, जिनमे से जनपद पौड़ी गढ़वाल के 38 वीर शहीद सैनिक शामिल थे।

Related Post