Latest News

पौड़ी जिला निर्वाचन अधिकारी, राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों, बीएलओ, रिटर्निग ऑफिसर तथा सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक हुई।


आयुक्त गढ़वाल मण्डल/नामावली प्रेक्षक सुशील कुमार की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार में आज आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सफल सम्पादनार्थ हेतु तैयारी को लेकर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 विजय कुमार जोगदण्डे, राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों, बीएलओ, रिटर्निग ऑफिसर तथा सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक हुई।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/ दिनांक 17 दिसम्बर 2021 आयुक्त गढ़वाल मण्डल/नामावली प्रेक्षक सुशील कुमार की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार में आज आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सफल सम्पादनार्थ हेतु तैयारी को लेकर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 विजय कुमार जोगदण्डे, राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों, बीएलओ, रिटर्निग ऑफिसर तथा सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक हुई। राजनैतिक पदाधिकारियों केे साथ निर्वाचन संबंधित कार्यो की चर्चा करते हुए जनपद में मतदान प्रतिशत को बढाने हेतु सुझाव लेते हुए सहयोग की अपील की। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 की तैयारी को लेकर जनपद में किए जा रहे कार्यो को पीपीटी के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी। जनपद में सभी 6 विधान सभा में 944 पोलिंग बूथ बनाये गये है। अब तक फार्म 6 के 20293 हजार, फार्म 7 के 7153, तथा फार्म 8 के 3010 स्वीकृत किये गये है। स्वीप के माध्यम से जनपद के समस्त क्षेत्रों में मतदान हेतु जन जागरूकता चलाये जा रहे है। निर्वाचन से संबंधित सभी तरह की जानकारी टॉल फ्री नम्बर 1950 से प्राप्त कर सकेंगे। आयुक्त गढ़वाल ने चौबट्टाखाल एवं लैसडोन में गत निर्वाचन में मतदान प्रतिशत कम रहने पर संबंधित आरओ एवं अधिकारी व बीएलओ को मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु आपसीय बेहतर समन्यवय स्थापित कर, जनप्रतिनिधि एवं स्वयंसेवी के सहयोग से कार्य करने के दिशा निर्देश दिये। उन्होने बीएलओ को निर्देशित किया कि 18 वर्ष पूर्ण कर नए वोटरों को चिन्हित कर फॉर्म-06 भरवाना सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि ऑनलाइन फार्म भरने हेतु जागरूक करें एवं नए वोटरों से संपर्क कर जानकारी देना सुनिश्चित करें। जिससे वह अपने फोन के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों को मतदाता जागरूक हेतु पोस्टर इत्यादि लगाए।

Related Post