Latest News

कैबिनेट मंत्री द्वारा हरिद्वार के बहादरपुर जट में स्पोर्ट्स स्टेडियम का शिलान्यास।


हरिद्वार स्थित गांव बहादरपुर जट में स्पोर्ट्स स्टेडियम का शिलान्यास करने पहुंचे मंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बहादरपुर जट के गांववासियों के लिए गर्व की बात है कि उनके गांव में स्टेडियम का शिलान्यास हुआ है। स्टेडियम में स्थानीय बच्चे खेलेंगे और आगे चलकर देश का नाम रोशन करेंगे।

रिपोर्ट  - à¤µà¤¿à¤•à¤¾à¤¸ शर्मा

हरिद्वार 20 दिसंबर (विकास शर्मा)हरिद्वार क्षेत्र के गांव बहादरपुर जट में मिनी स्पोर्ट्स स्टेडियम का शिलान्यास कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिस्वरानंद द्वारा किया गया। हरिद्वार स्थित गांव बहादरपुर जट में स्पोर्ट्स स्टेडियम का शिलान्यास करने पहुंचे मंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बहादरपुर जट के गांववासियों के लिए गर्व की बात है कि उनके गांव में स्टेडियम का शिलान्यास हुआ है। स्टेडियम में स्थानीय बच्चे खेलेंगे और आगे चलकर देश का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा खेल के लिए अलग से कोटा दिया गया है आने वाले समय में जो खिलाड़ी खेल में रुचि रखेगा व प्रतियोगिताएं जीतेगा उसे सरकार द्वारा पूरी सहायता दी जाएगी। ऐसे खिलाड़ी का पूरा खर्च सरकार उठाएगी। स्वामी यतिस्वरानंद ने शीघ्र ही क्षेत्र में डिग्री कॉलेज खोलने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का संचालन किसान मोर्चा के महामंत्री धर्मेंद्र चौहान ने किया। शिलान्यास में क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related Post