Latest News

रा0 इ0 का0 मन्जाकोट चौरास के पांच बाल वैज्ञानिकों का इन्स्पायर अवार्ड के लिये हुआ चयन।


वर्ष 2021-22 के लिये रा0 इ0 का0 मन्जाकोट के पांच छात्र छात्राओं का इन्स्पायर अवार्ड हेतु चयन हुआ है । चयनित छात्रो में आशीष जोशी कक्षा 10, सिमरन कक्षा 10, सन्ध्या कक्षा 10, प्रभाकर भट्ट कक्षा 9, अदिती भट्ट कक्षा 8 शामिल हैं।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

वर्ष 2021-22 के लिये रा0 इ0 का0 मन्जाकोट के पांच छात्र छात्राओं का इन्स्पायर अवार्ड हेतु चयन हुआ है । चयनित छात्रो में आशीष जोशी कक्षा 10, सिमरन कक्षा 10, सन्ध्या कक्षा 10, प्रभाकर भट्ट कक्षा 9, अदिती भट्ट कक्षा 8 शामिल हैं। भारत सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ़ साइंस ऐंड टेक्नोलॉजी द्वारा हर वर्ष इन्स्पायर अवार्ड मानक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है जिसके अन्तर्गत पूरे देश से एक लाख प्रोजेक्ट चुने जाते हैं चुनी जाने वाली प्रत्येक परियोजना को भारत सरकार द्वारा दस हजार की धनराशि आबंटित की जाती है, जिसका उपयोग बाल वैज्ञानिक अपने प्रोजेक्ट का प्रोटो टाइप बनाने में करते हैं, यदि प्रोजेक्ट राष्ट्रीय स्तर जगह बनाता है तो उनमें से कुछ प्रोजेक्ट सकूरा कार्यक्रम के अन्तर्गत जापान में प्रदर्शित होते हैं। इन्स्पायर अवार्ड हेतु छात्र छात्राओं के चयनित होने पर विद्यालय के शिक्षकों ने व स्थानीय लोगों ने खुशी प्रकट की है। छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन जीव विज्ञान प्रवक्ता डॉ0 अशोक कुमार बडोनी ने किया है। जिनके मार्गदर्शन में विगत कई वर्षों से लगातार छात्र छात्राएँ राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग कर रहे हैं।

Related Post