Latest News

मातृ सदन में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ वार्ता


हरिद्वार मातृ सदन में आज सुबह 11 बजे पुनः स्वामी शिवानंद के समक्ष बैठकर जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ वार्ता हुई, जो सकारात्मक रही ।

रिपोर्ट  - à¤‘ल न्यूज़ ब्यूरो

हरिद्वार मातृ सदन में आज सुबह 11 बजे पुनः स्वामी शिवानंद के समक्ष बैठकर जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ वार्ता हुई, जो सकारात्मक रही । गंगा में रायवाला से भोगपुर तक किसी भी प्रकार के खनन पर NMCG के आदेश दिनांकित 9 अक्टूबर 2018 से पूर्ण प्रतिबंध लगा हुआ है । इसके बावजूद शासन स्तर से डाले जा रहे अनैतिक दबाव और कुछ अधिकारियों के मिलीभगत का परिणाम है कि खनन को किसी न किसी बहाने खोल दिया जाता है । रेत के खनन के नाम पर पत्थर का खनन किया जा रहा है । पर्यावरणीय स्वीकृति में रेत, बजरी और बोल्डर सभी को अब एक ही वर्ग में रखकर लगातार खनन के टेंडर जारी किए जाते हैं, जो सरासर अवैध है । हरिद्वार में गंगाजी में एक भी पत्थर पहाड़ों से बहकर नीचे नहीं आता है । इसलिए एक बार खनन द्वारा निकाले गए पत्थरों का replenishment संभव नहीं है, और यह अपूर्णीय क्षति है । सभी तथ्यों से, जिनके बकायदा शासन स्तर से आदेश मौजूद हैं और सभी तथ्यों को भी अनेकों बार scientifically प्रमाणित किया जा चुका है, उन्हें पुनः अधिकारियों के समक्ष रखा गया और उन्हें इन आदेशों के अक्षरशः पालन हेतु उनके संवैधानिक कर्तव्यों का स्मरण करवाया गया । प्रशासन की टीम जल्द ही स्वामी जी से पुनः वार्ता के लिए आश्रम आएगी ।

Related Post