Latest News

मुख्य विकास अधिकारी विनीत तोमर की अध्यक्षता में जिला उद्योेग मित्र समिति की बैठक आयोजित हुई


मुख्य विकास अधिकारी विनीत तोमर की अध्यक्षता में जिला उद्योेग मित्र समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई उनके साथ अपर जिलाधिकारी राजस्व कृष्ण कुमार मिश्रा भी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट  - "ऑल न्यूज़ भारत"

  हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी विनीत तोमर की अध्यक्षता में जिला उद्योेग मित्र समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। उनके साथ अपर जिलाधिकारी राजस्व श्री कृष्ण कुमार मिश्रा भी उपस्थित रहे। बैठक में गत बैठक में उद्यमियों द्वारा उठायी समस्याओं तथा उन पर जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्णयों पर किये गये अनुपालन की समीक्षा की। बैठक में सिडकुल की ओर से सक्षम अधिकारी दोनों क्षेत्रीय प्रबंधकों के बैठक में अनुपस्थित रहने पर सीडीओ ने नाराजगी व्यक्त की। उन्हेांने जिला उद्योग प्रबंधक श्रीमती अंजनी रावत को निर्देश दिये कि एमडी सिडकुल को इस सम्बंध में पत्र प्रेषित किया जाये। साथ ही बैठक में उद्यमियों की ओर से उठायी जाने वाली समस्याओं के समाधान के लिए पूर्णकालिक आरएम की नियुक्ति को आवश्यक बताया। उद्यमियों ने सिडकुल सेक्टर 04 की ग्राम सलेमपुर को जाने वाले मार्ग का सेवा शुल्क भुगतान के बाद भी लम्बी अवधि से क्षतिग्रस्त पड़े को उद्यमियों के लिए निराशाजनक बताया। उन्होंने काफी लम्बी अवधि से इस मार्ग को दुरस्त कराये जाने की मांग पर पुनः अनुरोध किया। विभिन्न उद्योग एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से मांग करते हुए कहा कि जिस अवधि से मार्ग क्षतिग्रस्त है उस अवधि का लीज रेंट तथा मेंटिनेंस चार्ज वहां स्थापित औद्योगिक इकाईयों से सिडकुल द्वारा न वसूला जाये इसके बजाय यह धन फैक्ट्री कर्मियों को कम्पनी की ओर से दे दिया जाये। सम्पूर्ण सिडकुल क्षेत्र में सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट की व्यवस्था, ईएसआई चिकित्सालय निमार्ण की मांग उद्यमियों ने प्रमुखता से की। तोमर ने शासन स्तर पर निस्तारण वाले मामलों के लिए पुनः पत्र प्रेषित करने तथा स्थानीय इकाईयो द्वारा निस्तारित होने वाले मामालों के लिए सम्बधित अधिकारियों को निर्धारित अवधि में कार्य कर लिये जाने के निर्देश दिये।

Related Post